सांती गांव में एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के विरोध में हुई बैठक, किसान बोले जमीन छीनने की साजिश नहीं होगी सफल
किसानों की मांग है कि ग्रामीण सचिवालय सुचारू रूप से चलें, संबंधित अधिकारी-कर्मचारी समय से बैठे, कृषि अधिकारी चौपाल लगाएं, किसानों को योजना के बारे में बताएं। किसानों का हित न करके हमारी उपजाऊ जमीन छीनकर पूंजीपतियों को देने की साजिश की जा रही है, किसानों की जमीन छीनने की कोई साजिश कामयाब नहीं होगी...
मंदुरी, आजमगढ़। किसान एकता समिति, कंधरापुर बलदेव मन्दुरी आजमगढ़ द्वारा सांती गांव में एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के विरोध में बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में शामिल किसान नेताओं ने कहा कि किसानों की मांग है कि ग्रामीण सचिवालय सुचारू रूप से चलें, संबंधित अधिकारी-कर्मचारी समय से बैठे, कृषि अधिकारी चौपाल लगाएं, किसानों को योजना के बारे में बताएं। किसानों का हित न करके हमारी उपजाऊ जमीन छीनकर पूंजीपतियों को देने की साजिश की जा रही है।
किसानों की जमीन छीनने की कोई साजिश कामयाब नहीं होगी। महिलाओं का ऐलान है कि जान दे देंगे पर जमीन नहीं देंगे। बहुफसली उपजाऊ जमीन और हजारों लोगों को बेघर करना विकास नहीं विनाश है। कृषि देश को खाद्यान के साथ सबसे ज्यादा रोजगार देने वाला क्षेत्र है। उपजाऊ जमीन और अन्नदाता किसान का संरक्षण किया जाए।
किसान एकता समिति द्वारा आयोजित बैठक की अध्यक्षता सांती गांव के महादेव यादव और संचालन महेंद्र यादव ने किया।बैठक को किसान एकता समिति के प्रकाश रंजन राय, साहबलाल, सलटू यादव, योगेंद्र यादव , रामसकल यादव, प्रमोद कुमार, अभिषेक यादव, श्रीराम यादव, रामफेर यादव, रामशहिद, विवेक यादव, मुगना देवी, हरिलाल, नंदलाल यादव, रामसिंह यादव, सुरेश यादव, रामदेव यादव महादेव यादव ने सम्बोधित किया। बैठक में बड़ी संख्या में किसान,महिलाएं मौजूद रही।