निज़ामाबाद की जर्जर सड़कों पर रोज दुर्घटनाओं में जनता का जीवन हुआ दूभर, किसान नेताओं ने पूछा सरकार कब करेगी कार्रवाई !

निजामाबाद की जर्ज़र सड़कों के निर्माण को लेकर किसान नेताओं ने मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग, आजमगढ़ से मुलाक़ात कर सौंपा ज्ञापन, पूछा शासन को भेजी गयी रिपोर्ट पर कब मिलेगा बजट और कब शुरू होगा निर्माण...

Update: 2025-09-12 11:48 GMT

निजामाबाद की जर्ज़र सड़कों के निर्माण की मांग को लेकर सोशलिस्ट किसान सभा और पूर्वांचल किसान यूनियन ने मुख्य अभियंता इंजीनियर एसके कठेरिया लोक निर्माण विभाग, आजमगढ़ से मुलाक़ात करके ज्ञापन सौंपा

आज़मगढ़ । निजामाबाद की जर्ज़र सड़कों के निर्माण की मांग को लेकर सोशलिस्ट किसान सभा और पूर्वांचल किसान यूनियन ने मुख्य अभियंता इंजीनियर एसके कठेरिया लोक निर्माण विभाग, आजमगढ़ से मुलाक़ात करके ज्ञापन सौंपा. मुख्य अभियंता ने आश्वासन दिया कि शासन से धन की स्वीकृति होते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा.

किसान नेताओं ने मांग की कि निज़ामाबाद की जर्ज़र सड़कों के निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग द्वारा जो रिपोर्ट शासन को भेजी गयी, उस पर अब तक क्या कार्रवाई हुई है. लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता द्वारा कहा गया था कि शासन से बजट मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. किसान नेताओं ने पूछा कि शासन द्वारा बजट मिलने की प्रक्रिया में अब तक क्या प्रगति है. जर्ज़र सड़कों की वजह से जनता का जीवन दूभर हो गया है. हर रोज दुर्घटना में राहगीर चोटिल होते हैं. खराब सड़क के चलते गंभीर हालत के मरीजों का जीवन संकट में पड़ जाता है. बारिश के चलते स्कूल जाते बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं का आना जाना मुश्किल हो गया है. सड़कों का निर्माण जल्द से जल्द शुरु कराया जाए.

Full View

किसान नेताओं द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि पिछले एक साल से निजामाबाद की जर्ज़र सड़कों के निर्माण की मांग को लेकर सड़क सम्पर्क संवाद, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी आजमगढ़, उपजिलाधिकारी निजामाबाद को लगातार ज्ञापन देते हुए 14 अगस्त 2025 से 17 अगस्त 2025 तक निजामाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में पदयात्रा समाप्त होने के दूसरे दिन 18 अगस्त 2025 को समाचार माध्यमों से ज्ञात हुआ कि मुख्यमंत्री द्वारा लोक निर्माण विभाग से प्रस्ताव मांगा गया है. जिसपर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता ने आगणन रिपोर्ट बनाकर शासन को भेज दिया है और कहा कि शासन से बजट मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरु कर दिया जाएगा.

सोशलिस्ट किसान सभा के महासचिव राजीव यादव, पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव, अधिवक्ता विनोद यादव, अवधेश यादव, चन्दन यादव, नन्दलाल यादव ने मुख्य अभियंता इंजीनियर एसके कठेरिया लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन सौंपा। 

Tags:    

Similar News