2 माह से लगातार किसान आंदोलन कवर कर रहे पत्रकार मनदीप पुनिया को पुलिस सिंघू बाॅर्डर से ले गयी घसीटकर, किया गिरफ्तार

सोशल मीडिया पर लोगों ने विरोध में लिखना शुरू किया है, पत्रकार मनदीप पुनिया को सिंघु बॉर्डर से Delhi Police ने क्यों उठाया, असल कारण यह है कि वह लगातार बेनकाब कर रहे थे कि पुलिस संघी गुंडों को आगे क़र किसानों को उकसा रही है...

Update: 2021-01-30 16:23 GMT

जनज्वार। पिछले 2 माह से भी ज्यादा समय से लगातार किसान आंदोलन कवर कर रहे पत्रकार मनदीप पुनिया की गिरफ्तारी की खबर सामने आ रही है। यह जानकारी सोशल मीडिया पर कई लोगों ने साझा की है, हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्हें पुलिस ने किस जुर्म में गिरफ्तार किया है।

अभिनव गोयल ने सोशल मीडिया फेसबुक पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दिख रहा है कि पुलिस मनदीप पुनिया को घसीटते हुए अपने साथ ले जा रही है।

मंदीप पुनिया के साथ एक पत्रकार धर्मेंद्र सिंह की गिरफ्तारी की भी खबर सामने आ रही है। पत्रकार आवेश तिवारी ने सोशल मीडिया पर लिखा है, मंदीप के बाद ऑनलाइन न्यूज इंडिया के पत्रकार धर्मेंद्र सिंह भी आंदोलन कवर करने की वजह से गिरफ्तार हो गए हैं। दुखद है कि आप सब खामोश बैठे हो। आपके लिए किसान आंदोलन सरकार के खिलाफ भड़ास निकालने का एक जरिया होगा हम पत्रकारों के लिए नही है यह हम लोगों के लिए खुद के जमीर को जिंदा रखने का सामानऔर खुद के प्रति जवाबदेही के अलावा आपसे सरोकारों को साबित करने का एक जरिया है। मुझे बेहद दुख होता है जब आप पत्रकारों की गिरफ्तारी उन पर फर्जी मुकदमों पर खामोश रहते हैं। जो लोग मुझे पढ़ते है मुझे फॉलो करते हैं मैं उनसे अपील करता हूँ कम से कम अपनी वाल पर मंदीप और धर्मेंद्र की रिहाई के लिए आवाज बुलंद करे। हम आप सबको बड़ी ताकत समझते हैं मुझे झूठा साबित न होने दें।'

वरिष्ठ पत्रकार पंकज चतुर्वेदी ने मनदीप पुनिया की गिरफ्तारी की खबर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा है, पत्रकार मनदीप पुनिया को सिंघु बॉर्डर से दल्ली पुलिस ने क्यों उठाया? असल कारण यह है कि वह लगातार बेनकाब कर रहे थे कि पुलिस संघी गुंडों को आगे क़र किसानों को उकसा रही है।'

दीपांकर पटेल ने लिखा है, 'ऐसी ख़बर मिल रही है कि किसान आंदोलन को शुरू से ही कवर कर रहे पत्रकार मनदीप पुनिया को पुलिस उठाकर ले गई है, आज किए एक फेसबुक लाइव में उन्होंने आंदोलन पर हमला करने वालों का खुलासा किया था।'

आशुतोष कुमार पांडे ने लिखा है, 'कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन को आरंभिक दौर से कवर कर रहे दोस्त और स्वतंत्र पत्रकार Mandeep Punia को पुलिस उठा ली है। मनदीप पुनिया ने जनपथ और कारवां के लिए सिंघु बॉर्डर से लगातार रिपोर्ट कर रहे थे।'

ऋषिकेश शर्मा ने लिखा है, 'तानाशाह सरकार की दंगाई पुलिस ने किसान आंदोलन को सबसे बेहतरीन तरीके से कवर कर रहे मनदीप भैया को गिरफ़्तार कर लिया है। इन्होंने आंदोलन में अपना 24×7 समय देकर आंदोलन में कई प्रशासनिक हस्तक्षेप को सामने लाया था। कल के हमले का जिस तरह से इन्होंने पर्दाफ़ाश किया है वो काबिले तारीफ़ थी। सभी साथी एकजुट हों। जनहित की पत्रकारिता पर हमला बर्दाश्त नहीं होगा....'

Full View

गौरतलब है कि मनदीप पुनिया किसान आंदोलन को शुरुआत से ही कवर कर रहे हैं। वो लगातार जनपथ वेबसाइट और कारवां के लिए रिपोर्टिंग कर रहे थे, इसके अलावा उन्होंने किसान आंदोलन की कुछ वीडियो रिपोर्ट जनज्वार के लिए भी कवर की थीं।

Full View

10 घंटे पहले मनदीप ने अपने फेसबुक वाॅल पर एक लाइव किया था, जिसमें उन्होंने कल किसानों पर किसने हमला किया, दिल्ली पुलिस का क्या रोल था और मीडिया ने क्या रिपोर्ट की पर अपनी बात रखी थी और आगे भी कुछ खुलासा करने का जिक्र किया था। कहा जा रहा है कि इसी वजह से मनदीप को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Tags:    

Similar News