कृषि कानून का देशभर में विरोध, जगह-जगह प्रदर्शन कर पीएम मोदी व अडानी-अंबानी के पुतले फूंके

कृषि कानूनों के खिलाफ बिहार, उत्तरप्रदेश , छतीसगढ़, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित कई राज्यों के किसान-मजदूर संगठनों और राजनीतिक दलों ने धरना-प्रदर्शन कर किसानों को समर्थन दिया...

Update: 2020-12-14 16:59 GMT

जनज्वार। तीन नये कृषि कानूनों के विरोध में आज पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के अनुसार देश भर में किसानों ने धरना दिया। बिहार, उत्तरप्रदेश , छतीसगढ़, मध्यप्रदेश, हरियाणा, पंजाब सहित कई राज्यों से किसान संगठनों के प्रदर्शन की खबरें आईं हैं। किसानों के समर्थन में बिहार में किसान संगठनों के साथ विपक्षी दलों वामदल और कांग्रेस भी प्रदर्शन में शामिल हुए।

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति और छत्तीसगढ़ किसान आंदोलन समिति के आह्वान पर छत्तीसगढ़ किसान सभा, आदिवासी एकता महासभा, राजनांदगांव जिला किसान संघ सहित प्रदेश के कई किसान संगठनों ने आज किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर जगह-जगह धरना- प्रदर्शन किया और मोदी-अडानी-अंबानी के पुतले जलाए।


माकपा, सीटू सहित अन्य वामपंथी पार्टियों व विभिन्न ट्रेड यूनियन ने भी प्रदर्शन किया। सुदेश टीकम और छत्तीसगढ़ किसान सभा के अध्यक्ष संजय पराते ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया। उधर राजनांदगांव, कोरबा, सूरजपुर, सरगुजा, मरवाही, रायगढ़, रायपुर, बस्तर, बलौदाबाजार, कांकेर, बिलासपुर, गरियाबंद जिलों सहित अन्य जिलों में भी विरोध प्रदर्शन हुए।

प्रदर्शन में आलोक शुक्ला, विजय भाई, रमाकांत बंजारे, नंदकुमार कश्यप, आनंद मिश्रा, जिला किसान संघ (राजनांदगांव), छत्तीसगढ़ किसान सभा, हसदेव अरण्य बचाओ संघर्ष समिति (कोरबा, सरगुजा), किसान संघर्ष समिति (कुरूद), आदिवासी महासभा (बस्तर), दलित-आदिवासी मजदूर संगठन (रायगढ़), दलित-आदिवासी मंच (सोनाखान), भारत जन आन्दोलन, गाँव गणराज्य अभियान (सरगुजा), आदिवासी जन वन अधिकार मंच (कांकेर), पेंड्रावन जलाशय बचाओ किसान संघर्ष समिति (बंगोली, रायपुर), उद्योग प्रभावित किसान संघ (बलौदाबाजार), रिछारिया केम्पेन, आदिवासी एकता महासभा (आदिवासी अधिकार राष्ट्रीय मंच), छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान सभा, छत्तीसगढ़ किसान महासभा, परलकोट किसान कल्याण संघ, अखिल भारतीय किसान-खेत मजदूर संगठन, वनाधिकार संघर्ष समिति (धमतरी), आंचलिक किसान संघ (सरिया) आदि संगठन शामिल हुए।


वहीं बिहार के हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडिय के कला मंच पर अखिल भारतीय किसान महासभा के राज्य अध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद यादव की अध्यक्षता में धरना आयोजित किया गया। सभा को किसान महासभा के जिला सचिव अरविंद कुमार चौधरी, बिहार राज्य किसान सभा के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार, मदन मोहन शर्मा, शत्रुघ्न तिवारी, विश्वनाथ साहू, राम रत्न राय, सुरेश राय, रामनाथ सिंह, खेत व ग्रामीण मजदूर सभा के रामबाबू भगत, दीनबंधु प्रसाद, कांग्रेस किसान सेल के सत्यनारायण राय, मनोज कु गुप्ता, मुकेश रंजन, राकेश नंदन, रामचंद्र पासवान, अरविंद कुमार शुक्ला, दीप लाल राय, राकेश रोशन, भाकपा माले के जिला सचिव योगेंद्र राय, सीपीआई के जिला सचिव अमृत गिरी, सीपीएम के जिला सचिव राज नारायण सिंह, वीर भूषण, राम बहादुर सिंह, ऑल इंडिया कृषक मजदूर सभा के ललित कुमार घोष आदि ने संबोधित किया।


वहीं उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आन्दोलन एकजुटता मंच के तत्वाधान में आज जिला कचहरी में धरना दिया गया। इसके बाद जिला कचहरी से  प्रदर्शकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्य रूप से कॉमरेड नसीम अंसारी, कॉमरेड अखिल विकल्प, ऐक्टू राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड डॉ. कमल उसरी, किसान सभा से भूपेन्द्र पांडेय, पृथ्वी पाल, बिना देवी, शंकुतला, राम बहादुर, SFI से विकास स्वरूप, सीटू से जे बी यादव, निर्माण मजदूर संघ से सीता राम, AILU से एडवोकेट आशुतोष कुमार, AILAJ से एडवोकेट माता प्रसाद पाल, खेग्रामस जिला संयोजक पंचम लाल, ऐपवा से शिवानी, इनौस से सुनील मोर्या, प्रदीप ओबामा, पंकज पाल, आइसा से शशांक अनिरुद्ध, विवेक सुल्तानवी सहित कई अन्य गिरफ्तार हुए।

Tags:    

Similar News