Agniveer Notification 2022: अग्निवीरों को नहीं मिलेगा पूर्व सैनिक का दर्जा न लाभ, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर किया साफ, यहां देखें डिटेल
Agniveer Notification 2022: अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती रैली के लिए भारतीय सेना ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। Agniveer Recruitment Notification2022 / Agneepath Recruitment Notification 2022/Agniveer Bharti Rally Notification2022 /Agniveer Recruitment 2022, Agniveer Bharti Kab Shuru Hogi, Agneepath Bharti Notification 2022।
Agniveer Notification 2022: अग्निवीरों को नहीं मिलेगा पूर्व सैनिक का दर्जा न लाभ, सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर किया साफ, यहां देखें डिटेल
Agniveer Notification 2022: अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती रैली के लिए भारतीय सेना ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके तहत अग्निवीरों को न पूर्व सैनिक का दर्जा मिलेगा न ही पूर्व सैनिक को मिलने वाला लाभ। सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर किया साफ है अग्निवीर किसी भी प्रकार की पेंशन या ग्रेच्युटी के पात्र नहीं होंगे, न ही वे भूतपूर्व सैनिक को मिलने वाले स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) के पात्र होंगे। आपको बता दें कि यह भर्ती अग्निपथ स्कीम के तहत होगी, जिसमें 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा। इस भर्ती में किसी भी प्रकार की पेंशन या ग्रेजुएटी नहीं दी जाएगी। इसके आलावा सैनिकों को मिलने वाली कैंटीन की सुविधा भी अग्निवीरों को नहीं दी जाएगी।
अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन जुलाई से शुरू हो जाएगा। इसमें अप्लाई करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है। भारतीय सेना के नोटिफिकेशन अनुसार 8वीं व 10वीं पास युवा भी इसमें अप्लाई कर सकते हैं। इसके साथ ही नोटिफिकेशन में बताया गया है कि 'अग्निवीर' एक अलग रैंक होगा।
इन पदों के लिए होगी भर्ती
- अग्निवीर जनरल ड्यूटी
- अग्निवीर टेक्निकल (एविएशन/एम्यूनेशन)
- अग्निवीर क्लर्क/ स्टोरकीपर टेक्निकल
- अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास
- अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास
Agniveer Eligibility & Qualification: ये है योग्यता
- जनरल ड्यूटी के लिए उम्मीदवार 45 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास होने चाहिए।
- अग्निवीर तकनीकी (विमानन/गोला-बारूदपरीक्षक) के लिए फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश सब्जेक्ट में 50 फीसदी अंकों के साथ में 12वीं पास योग्यता है।
- क्लर्क/स्टोरकीपर पदों के लिए उम्मीदवार का 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही अंग्रेजी और गणित में 50 फीसदी अंक जरूरी हैं।
- ट्रेड्समैन के लिए 10वीं और 8वीं पास उम्मीदवारों की अलग-अलग भर्ती होगी।
- उम्मीदवारों की उम्र सीमा 17.5 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए।
Agniveer Salary: इतनी होगी सैलरी
नोटिफिकेशन के मुताबिक सर्विस के पहले साल 30,000/- वेतन और भत्ते, दूसरे साल 33,000/- वेतन और भत्ते, तीसरे साल 36,500/- वेतन और भत्ते तथा आखिरी साल 40,000/- वेतन और भत्ते दिए जाएंगे. चार साल की सर्विस पूरी होने के बाद अग्निवीरों को सेवा निधि पैकेज, अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट और कक्षा 12वीं के समकक्ष योग्यता प्रमाणपत्र भी मिलेगा.
सर्विस के बाद क्या मिलेगा?
अग्निवीरों को 4 साल की सेवा के बाद सेवा निधि पैकेज मिलेगा। 11.7 लाख के इस पैकेज पर कोई टैक्स नहीं होगा।साथ ही अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट और कक्षा 12वीं के समकक्ष योग्यता प्रमाणपत्र भी मिलेगा। जो उम्मीदवार 10वीं पास हैं उन्हें 4 साल के बाद 12वीं समकक्ष पास सर्टिफिकेट भी मिलेगा जिसकी पूरी जानकारी बाद में जारी की जाएगी।
इस आधार पर होगी भर्ती
इंडियन आर्मी में सभी पदों पर भर्तियां मेरिट के आधार पर होगी। जो उम्मीदवार चयन प्रक्रिया में पास होंगे वो सेना में भर्ती होंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।