Arvind Kejriwal News: कामगारों को पांच-पांच हजार रुपये की सहायता देगी केजरीवाल सरकार, जानें खाते में कब आएंगे पैसे

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के कारण निर्माण गतिविधियों पर बैन के चलते बुधवार को श्रम मंत्री मनीष सिसोदिया को श्रमिकों को 5,000-5,000 रुपये की सहायता राशी प्रदान करने के निर्देश दिए।

Update: 2022-11-02 13:23 GMT

Arvind Kejriwal News: कामगारों को पांच-पांच हजार रुपये की सहायता देगी केजरीवाल सरकार, जानें खाते में कब आएंगे पैसे

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के कारण निर्माण गतिविधियों पर बैन के चलते बुधवार को श्रम मंत्री मनीष सिसोदिया को श्रमिकों को 5,000-5,000 रुपये की सहायता राशी प्रदान करने के निर्देश दिए। दिल्ली के मजदूरों की राहत के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐसे कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले मजदूरों को 5 हजार रुपए आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।

दिल्ली-NCR में ग्रैप स्टेज तीन के नियम लागू हो चुके हैं, जिसकी वजह से कंस्ट्रक्शन का काम बंद कर दिया गया है। प्रदूषण स्तर बढ़ने के साथ, केंद्र के वायु गुणवत्ता आयोग (CAQM) ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के तीसरे चरण के तहत दिल्ली-एनसीआर में केवल आवश्यक प्रोजेक्ट को छोड़कर निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर रोक लगाने का निर्देश दिया है।

राशि मजदूरों को तब तक दी जाएगी जब तक कि निर्माण गतिविधियों को इजाजत नहीं मिल जाती। आम आदमी पार्टी (AAP) नीत शहर की सरकार ने पहले भी कोविड-19 महामारी के दौरान दिल्ली में रजिस्टर्ड निर्माण श्रमिकों को वित्तीय सहायता प्रदान की थी।

दिल्ली की एयर क्वालिटी में बुधवार सुबह मामूली सुधार हुआ। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि एयर क्वालिटी इंडेक्स में गुरुवार से तेज हवाएं चलने के कारण सुधार होने की उम्मीद है। राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से एक डिग्री अधिक है। बुधवार सुबह करीब 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं।

शहर में सुबह 9 बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 376 रहा। दिल्ली में 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स मंगलवार शाम 4 बजे 424 दर्ज किया गया, जो पिछले साल 26 दिसंबर (459) के बाद से सबसे खराब है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दो जनवरी (AQI 404) के बाद इस साल दिल्ली में यह दूसरा दिन था, जब एयर क्वालिटी 'गंभीर' कैटेगरी में दर्ज की गई।

Tags:    

Similar News