Patna Civil Court Bomb Blast: पटना सिविल कोर्ट में बम ब्लास्ट, दो दारोगा घायल, मची भगदड़
Patna Civil Court Bomb Blast: राजधानी पटना (Patna) के सिविल कोर्ट (Civil Court) में शुक्रवार को एक बम फटने से भगदड़ मच गई. इस ब्लास्ट (Bomb Blast) में एक दारोगा भी जख्मी हो गए.
Patna Civil Court Bomb Blast: राजधानी पटना (Patna) के सिविल कोर्ट (Civil Court) में शुक्रवार को एक बम फटने से भगदड़ मच गई. इस ब्लास्ट (Bomb Blast) में एक दारोगा भी जख्मी हो गए. ये बम उस वक्त फटा जब इसे सबूत के तौर पर कोर्ट में जज को दिखाने के लिए लाया गया था. धमाके के बाद कोर्ट में अफरातफरी मच गई. घायल दारोगा को इलाज के लिए फौरन पीएमसीएच (PMCH) ले जाया गया.
Bihar | A low-intensity blast reported in the civil court of Patna, one constable reportedly injured. Details awaited.
— ANI (@ANI) July 1, 2022
कोर्ट में सबूत के तौर पर लाया गया था बम
घायल दारोगा का नाम सुधीर कुमार है. जो कोर्ट में सबूत के तौर पर बम लाए थे, लेकिन अभियोजन दफ्तर में ही बम में धमाका हो गया. अब इस बात की तफ्तीश हो रही है कि क्या बम को सही तरीके डिफ्यूज नहीं किया गया था.
बरामद हुआ था जिंदा बम
पुलिस के मुताबिक एक केस के दौरान अगमकुआं थाना इलाके में ये जिंदा बम बरामद हुआ था. इसी केस में अगमकुआं थाने के दारोगा सुधीर कुमार सबूत के तौर पर बम को कोर्ट में लाए थे.