Bihar News : बिहार के कटिहार में नर्स ने मेडिकल अफसर से की ट्रांसफर की सिफारिश तो डॉक्टर ने मांगा कुछ ऐसा जो हो रहा वायरल

Bihar News : बिहार (Bihar) में कुछ अलग ही तरह की घूस मांगी गई है, ऑडियो में नर्स अपना ट्रांसफर मांग रही थी, जिसके बदले में मेडिकल ऑफिसर ने कहा कि बस एक चुम्मा दे दो...;

Update: 2022-03-05 11:47 GMT
Bihar News : बिहार के कटिहार में नर्स ने मेडिकल अफसर से की ट्रांसफर की सिफारिश तो डॉक्टर ने मांगा कुछ ऐसा जो हो रहा वायरल

बिहार के कटिहार में नर्स ने मेडिकल अफसर से की ट्रांसफर की सिफारिश तो डॉक्टर ने मांगा कुछ ऐसा जो हो रहा वायरल

  • whatsapp icon

Bihar News : आजकल घूस में रुपए मांगने के तो बहुत से मामले सामने आते हैं पर बिहार (Bihar) में कुछ अलग ही तरह की घूस मांगी गई है। इस घूस मांगने के अलग मामले पर बवाल मच गया है। बता दें कि यह अजीबोगरीब मामला कटिहार (Katihar) का है। यहां एक मेडिकल ऑफिसर का नर्स से फोन पर चुम्मा (Kiss) मांगते हुए ऑडियो सामने आया है। इस ऑडियो में नर्स अपना ट्रांसफर मांग रही थी। जिसके बदले में मेडिकल ऑफिसर ने कहा कि बस एक चुम्मा दे दो। जिसके बाद यह ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बाल बढ़ने पर मेडिकल ऑफिसर ने सफाई देते हुए कहा कि गलतफहमी हो गई।

यह है पूरा मामला

बता दें कि घूसखोरी का यह अलग मामला बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) जिले के समेली प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र का है। पिछले कई दिनों से महिला एएनएम (ANM) को मेडिकल अफसर डॉ विनय कुमार सिंह परेशान कर रहे थे। एएनएम (ANM) का आरोप है कि वह ट्रांसफर मांग रही थी, जिस पर मेडिकल ऑफीसर उससे गलत डिमांड कर रहे थे। इसका ऑडियो उसने रिकॉर्ड कर लिया। ऑडियो के साथ उसने विभाग में मेडिकल ऑफिसर पर कार्रवाई करने की मांग की है।

जानिए ऑडियो में रिकॉर्ड बातचीत

नर्स- रख दीजिए मीटिंग।

MO- कल आपको आना भी है। पर हम जो आदेश देंगे, ऐसा ही काम करिएगा।

नर्स- गलत आदेश दीजिएगा तो सर हम गलत काम नहीं कर पाएंगे। जो सही है, राइट है सर, वो हम करेंगे। जो सही है तो हम आपके साथ हैं और रहेंगे। हम कानून का कभी उल्लघंन नहीं करेंगे।

MO- ठीक है तो कल मीटिंग रख देते हैं। सिर्फ चुम्मा दे देना।

मामला बढ़ने पर मेडिकल ऑफिसर ने दी सफाई

वहीं डॉ विनय कुमार सिंह ने बताया है कि एएनएम (ANM) उन पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है। उन्होंने कहा कि एएनएम से बातचीत के बाद मेरी नातिन को लाकर मेरी गोद में रख दिया। ऐसे में मैं अपनी नातिन को चुप कराने की कोशिश करने लगा। इसी बीच मैंने उससे कहा कि चुम्मा दे दो बेटा। इसी बात को लेकर एएनएम उन पर आरोप लगा रही है। महिला एएनएम का पहले ही ट्रांसफर करवा दिया गया था, उसी बात हुआ नाराज थी और अब मुझ पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है।

Tags:    

Similar News