Congress President Election: 19 अक्टूबर को कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष, 17 अक्टूबर को होगी वोटिंग, CWC का बड़ा फैसला

Congress President Election: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर जल्द चुनाव (Congress President Election) होना है और जल्द ही कांग्रेस को अपना नया अध्यक्ष मिल जाएगा. बता दें कि CWC की बैठक हुई जिसमें पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की तारीख़ तय की गई है.

Update: 2022-08-29 03:10 GMT

Congress President Election: 19 अक्टूबर को कांग्रेस को मिलेगा नया अध्यक्ष, 17 अक्टूबर को होगी वोटिंग, CWC का बड़ा फैसला

Congress President Election: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर जल्द चुनाव (Congress President Election) होना है और जल्द ही कांग्रेस को अपना नया अध्यक्ष मिल जाएगा. बता दें कि CWC की बैठक हुई जिसमें पार्टी अध्यक्ष के चुनाव की तारीख़ तय की गई है. सूत्रों की मानें तो कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव (Congress President Election) 17 अक्टूबर को होना है. चुनाव के लिए 22 सितंबर को नोटिफिकेशन (Notification) जारी किया जाएगा. चुनाव के लिए नामांकन 24 सितंबर से 30 सितंबर तक सुबह 11 से 3 बजे तक होगा. 17 अक्टूबर को सुबह 10 से 4 बजे तक वोटिंग होगी और 19 अक्टूबर को काउंटिंग के बाद नतीजे सामने आएंगे.

बता दें कि अध्यक्ष चुनाव को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई इस बैठक में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी विदेश से जुड़े. इनके अलावा बैठक में हरीश रावत, सलमान खुर्शीद, मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, कुमारी शैलजा, मधुसूदन मिस्त्री, केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, अजय माकन, अभिषेक मनु सिंघवी समेत कई नेता कांग्रेस दफ्तर में मौजूद रहे. पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह भी बैठक में वर्चुअली शामिल हुए.

रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस अध्‍यक्ष पद के लिए 22 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी होगा. 24 सितंबर लेकर 30 सितंबर तक इच्छुक नेता अध्यक्ष पद चुनाव के लिए बतौर कैंडिडेट पर्चा भर सकते हैं. एक अक्टूबर को स्क्रुटनी होगी और 8 अक्टूबर तक नाम वापस लेने का समय सीमा दिया गया है. यदि एक से अधिक उम्मीदवार होंगे तो 17 अक्टूबर को चुनाव होगा. वहीं 19 तारीख को चुनाव नतीजे जारी कर दिए जाएंगे और नए अध्यक्ष की ताजपोशी की जाएगी.

Tags:    

Similar News