Deva Don Murder : सैलून में बैठे हिस्ट्रीशीटर देवा डॉन की हत्या, हर वक्त अपने साथ कैमरामैन लेकर चलता था!

Deva Don Murder : सैलून में बैठे हिस्ट्रीशीटर देवा डॉन की हत्या, हर वक्त अपने साथ कैमरामैन लेकर चलता था!

Update: 2022-04-05 10:30 GMT

Deva Don Murder : सैलून में बैठे हिस्ट्रीशीटर देवा डॉन की हत्या, हर वक्त अपने साथ कैमरामैन लेकर चलता था!

Deva Don Murder : राजस्थान के चित्तौड़गढ़ (Chittorgarh) जिले के रावतभाटा (Rawat Bhata) कस्बे में एक बडी वारदात हुई है। यहां एक सैलून में बैठे हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर उर्फ देवा डॉन (Deva Gurjar alias Deva Don) कुछ लोगों ने हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि कुल्हाड़ी, लोहे के पाइप और डंडों से लेस होकर आए 8 से 10 हमलावरों ने देवा पर हमला कर वहां उसे फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई है।

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक विभाग (Forensic Department) की टीम ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की पड़ता में जुट गयी है। बताया जा रहा है कि देवा गुर्जर के विरोधी गैंग की ओर से घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि इस बारे में अब तक पुलिस की ओर कोई ठोस जानकारी नहीं जारी की गयी है। वारदात के बाद संवेदनशीलता को देखते हुए अस्पताल के मोर्चरी के आगे भी भारी पुलिस संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

आपको बता दें कि देवा गुर्जर कोटा के आरकेपुरम थाना का हिस्ट्रीशीटर था। राजस्थान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना 04 अप्रैल की देर शाम को हुई। उस समय देवा गुर्जर कोटा बेरियल चौराहे पर सैलून की दुकान पर बैठा था। इसी दौरान करीब एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने सैलून की दुकान में घुसकर धारदार हथियारों से ताबड़तोड़ हमलाकर देवा गुर्जर की हत्या कर दी।

हमले के बाद आसपास के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देवा गुर्जर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया था जहां उसकी मौत हो गयी। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को जो बयान दिया है उसके अनुसार दो कारों में सवार होकर आए हमलावरों ने नाई की दुकान में घुस कर देवा गुर्जर पर कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर दिया था।

आरकेपुरम थाने का हिस्ट्रीशीटर था देवा डॉन

पुलिस के अनुसार मृतक देवा गुर्जर भी आरकेपुरम थाने का हिस्ट्रीशीटर था और परमाणु बिजली घर में ठेकेदारी का काम करता था। आशंका है कि किसी पुरानी रंजिश के चलते यह हत्या की गयी है। चितौड़गढ़ मुख्यालय ​के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदू के अनुसार अस्पताल में इलाज के दौरान देवा गुर्जर की मौत हो गई है। पुलिस हमलवरों को ढूंढूनें के लिये लगातार दबिश दे रही है। चौराहे पर दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहता था देवा

जिस देवा गुर्जर उर्फ देवा डॉन की हत्या की गयी है वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव था। उसने कई बार फेसबुक लाइव आकर आपत्तिजनक चीजें भी डाली थी। उसके यूट्यूब, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर उसके बड़ी संख्या में फॉलोवर्स है। वह वीडियो बनाने के लिए हर वक्त अपने साथ कैमरामैन रखता था। 

Tags:    

Similar News