Gopalganj News : इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं बिहार के गोपालगंज की 'थप्पड़वीर' DSP, यूजर्स बोले- किसी बीएमडब्ल्यू वाले को थप्पड़ मारकर दिखाओ

Gopalganj Thappadveer DSP : गोपालगंज में डीएसपी ज्योति कुमारी और उनकी टीम ने बाइक सवार बिना हेलमेट और ट्रिपल लोडिंग जाने वालों की नाम केवल क्लास लगा दी बल्कि मैडम ने एक के बाद एक कई युवकों को थप्पड़ भी जड़ दिया...

Update: 2022-06-20 14:00 GMT

Gopalganj Thappadveer DSP : वायरल हो रही हैं बिहार के गोपालगंज की 'थप्पड़वीर' DSP, यूजर्स बोले- किसी बीएमडब्ल्यू वाले को थप्पड़ मारकर दिखाओ

Gopalganj News : अग्निवीर खिलाफ सोमवार को बुलाए गए भारत बंद के बीच बिहार के गोपालगंज (Gopalganj News) से एक थप्पड़वीर डीएसपी का वीडियो वायरल हो रहा है। उससे भी रोचक बात यह है कि यह थप्पड़वीर डीएसपी एक महिला हैं। नाम है ज्योति कुमारी। भारत बंद के आह्वान के बीच आज सड़कों पर एक तरफ पुलिस सख्त थी तो दूसरी ओर कुछ युवा बिना हेलमेट के ही सड़कों पर निकल गए।

गोपालगंज में डीएसपी ज्योति कुमारी (Gopalganj News) और उनकी टीम ने बाइक सवार बिना हेलमेट और ट्रिपल लोडिंग जाने वालों की नाम केवल क्लास लगा दी बल्कि मैडम ने एक के बाद एक कई युवकों को थप्पड़ भी जड़ दिया। सड़क किनारे तमाशा देख रहे कुछ लोगों ने थप्पड़वीर मैडम के गुस्से को कैमरे में कैद कर लिया। अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि डीएसपी ज्योति कुमारी ने किसी पर डंडा चला दिया तो किसी को थप्पड़ जड़ दिया। यह वीडियो सोमवार 20 जून को बुलाए गए भारत बंद का बताया जा रहा है।

थप्पड़वीर महिला डीएसपी के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इनमें एक में वो डंडा चला रही हैं तो वहीं एक में थप्पड़ मार रही हैं। डीएसपी (Gopalganj News) की थप्पड़ खाने के बाद डरा-सहमा एक युवक खुद को छात्र बताते हुए बैग से अपनी कॉपी-किताब निकालकर दिखाने लगा। डीएसपी के साथ सादे लिबास में एक आदमी डंडा लेकर साथ में था जो डंडे के बल पर वाहनों को रोक रहा था। इन सबका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

खबरों के मुताबिक वायरल वीडियो गोपालगंज के नगर थाना क्षेत्र के आंबेडकर चौक का है बताया जाता है कि जिनके पास चालान देने के लिए पैसे नहीं थे। डीएसपी (Gopalganj News) के बॉडीगार्ड बाइक की हवा निकालने लगे। हवा निकालकर बाइक नगर थाने की पुलिस को सौंप दी गई।

दरअसल, आज भारत बंद को लेकर आह्वान किया गया है। हालांकि इसकी कहीं से कोई पुष्टि नहीं है। डीएम की ओर से धारा-144 लगाई गई है। लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सभी अधिकारियों को अपने-अपने इलाके में भ्रमण कर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है। इसी को लेकर पुलिस चौक-चौराहों पर सख्त दिख रही थी।

हालांकि गोपालगंज के डीएसपी मैडम (Gopalganj Thappadveer DSP) के इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कुछ लोग उनकी जमकर आलोचना भी कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि कानून में बिना हेलमेट वालों के लिए थप्पड़ मारने का प्रावधान नहीं है। उनसे चालान लिया जा सकता है। लोगों ने तो हेलमेट नहीं पहनकर गलती की है, मैडम में हर किसी को थप्पड़ जड़कर कानून का उल्लंघन कर रही हैं। एक यूजर ने तो थप्पड़वीर मैडम को चुनौती देते कहा है कि किसी बीएमडब्ल्यू वाले को थप्पड़ मारकर दिखाइए वह आपको सही कानून बता देगा। 

Tags:    

Similar News