Haryana Singer Murder : 12 दिनों से लापता हरियाणवी सिंगर का शव रोहतक में हाईवे के किनारे दफन मिला, जानिए क्या है पूरा मामला?
Haryana Singer Murder : गायिका के परिवार ने युवती को आखिरी बार 11 मई को देखा था। जब दो दिन तक उसका फोन बंद होने के कारण उसकी कोई सूचना नहीं मिली तो परिजनों ने 14 मई को दिल्ली के एक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी...
Haryana Singer Murder : दिल्ली की रहने वाली एक हरियाणवी सिंगर की हत्या का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवती लगभग दो सप्ताह पहले से लापता थी। अब उसका शव हरियाणा के रोहतक जिले में एक हाईवे के पास दफन पाया गया है। मृत गायिका के परिवार ने बीते 14 मई को दिल्ली के एक पुलिस स्टेशन में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया था। अब इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
खबरों के मुताबिक गायिका के परिवार ने युवती को आखिरी बार 11 मई को देखा था। जब दो दिन तक उसका फोन बंद होने के कारण उसकी कोई सूचना नहीं मिली तो परिजनों ने 14 मई को दिल्ली के एक पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता के परिजनों के मुताबिक, कथित तौर पर दो लोग उसे एक म्यूजिक वीडियो के शूट के लिए दिल्ली से भिवानी ले गए थे।
14 मई को दिल्ली के एक पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत में परिवार ने उसके साथ काम करने वाले रवि और रोहित नाम के दो लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया था। हालांकि, अब इस केस में हत्या की धारा भी जोड़ी जाएगी। परिजनों की शिकायत के मुताबिक, युवती रोहित के साथ एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए भिवानी गई थीं। शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।
जांच के दौरान पुलिस को रोहतक के महम के पास एक होटल के सीसीटीवी फुटेज में उसे खाना खाते हुए देखा गया था। इसके बाद पुलिस को महम में भैरों भैनी गांव में एक फ्लाईओवर के पास युवती का शव दफन होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने जब मौके पर पहुंच कर मुआयना किया तो उन्हें एक शव मिला, जिसके शरीर पर अंडरवियर के अलावा कोई और कपड़ा नहीं था।
रोहतक जिले में एक राजमार्ग के पास शव की बरामदगी के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। जिसके बाद उसकी पहचान हरियाणवी गायिका के रूप में हुई थी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर हत्या और अपहरण का आरोप लगाया गया है। पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपी रवि ने महिला की हत्या करना स्वीकार किया है। साथ ही मामले में जांच की जा रही है।