Jaipur Crime News : थाने में फंदे से लटका मिला युवक, नाबालिक से छेड़छाड़ के मामले में हुई थी गिरफ्तारी

Jaipur Crime News : अंकित त्यागी (ankit tyagi) नामक युवक ने बैरक के अंदर ही फांसी लगा ली है, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को सूचना दी गई...

Update: 2022-02-20 17:31 GMT

 थाने में फंदे से लटका मिला युवक

Jaipur Crime News : राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में रविवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया है| जहां जवाहर सर्किल थाने (jawahar circle police station) में एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है| बता दें कि यह घटना जवाहर सर्किल थाने के बैरक (suicide in police station) की है| जहां अंकित त्यागी (ankit tyagi) नामक युवक ने बैरक के अंदर ही फांसी लगा ली है| घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को सूचना दी गई| पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया| मृतक अंकित त्यागी को पोक्सो मामले (POCSO act) में एक दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था|

फिलहाल मामले की जांच जारी है| वहीं पुलिस अधिकारियों ने एफएसएल टीम और न्यायिक मजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाया है| फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ नहीं बोल रही है| बता दें कि मृतक शादीशुदा था और महिंद्रा सेज कंपनी में काम करता था|

नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ मामले में की गई थी गिरफ्तारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंकित त्यागी पर एक नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप लगा जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी| पुलिस को जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में घटनास्थल से अंकित की बाइक का पता लगा जिसके बाद पुलिस ने अंकित को गिरफ्तार किया| वबता दें कि पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ की बात कबूली थी| मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते शनिवार देर रात खाना खाकर अंकित हवालात में कंबल ओढ़ कर सो गया लेकिन रविवार सुबह जब डीओ ने हवालात में झांककर देखा तो अंकित कंबल के लटकता हुआ मिला|

पुलिस पर लग रहे है आरोप

बता दें कि परिजनों की तरफ से पुलिस पर आरोप है कि अंकित को दो दिन पहले पकड़ा गया था लेकिन उसकी गिरफ्तारी कल की दिखाई गई है| मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जयपुर कमिश्नरेट में पहले भी बैरक में सुसाइड के मामले सामने आ चुके हैं जिसके बाद थानाधिकारियों पर गाज गिर चुकी है|

Tags:    

Similar News