J&K News: उधमपुर की रीतिका शर्मा ने रच दिया इतिहास, 99.8% के साथ पास की 10वीं की परीक्षा
J&K News: जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट 14 जुलाई को ही जारी कर दिया था. इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं.
J&K News: उधमपुर की रीतिका शर्मा ने रच दिया इतिहास, 99.8% के साथ पास की 10वीं की परीक्षा
J&K News: जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट 14 जुलाई को ही जारी कर दिया था. इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाकर नतीजे देख सकते हैं. जम्मू 10वीं की परीक्षा में रीतिका शर्मा ने टॉप किया है. उधमपुर जिले के रामनगर क्षेत्र के बडोली गांव की रीतिका शर्मा ने 10वीं राज्य बोर्ड परीक्षा में 99.8% अंक हासिल किए हैं. परीक्षा 29 मार्च से 16 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की गई थी.
जम्मू-कश्मीर: उधमपुर ज़िले के सुदूर गांव में रीतिका शर्मा ने राज्य बोर्ड परीक्षा में 99.8 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2022
रीतिका शर्मा ने कहा, "कल 10वीं का रिजल्ट आया जिसमें मैने 500 में से 499 नंबर प्राप्त किया। मुझे इस बात की बहुत खुशी है।" (15.07) pic.twitter.com/PjaOqheFvL
रीतिका शर्मा के पिता पीडब्ल्यूडी विभाग में दिहाड़ी मजदूर हैं. परीक्षा में टॉप करने के बाद रितिका ने कहा में रिजल्ट आने के बाद बहुत खुश हूं. गांव में ट्यूशन नहीं है. हमार स्कूल के टीचर हमे काफी अच्छे से तैयारी करवाते हैं. मैं एनडीए या यूपीएससी परीक्षा पास करके सेना अधिकारी बनना चाहती हूं. देश की सेवा करना चाहती हूं.