कश्मीर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में 4 आतंकवादी मारे गए
पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने एक विशेष सूचना के आधार पर किल्लूर क्षेत्र में आतंवादियों के ठिकाने की घेराबंदी कर दी, जिसके बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी....;
श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ हुए मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। इसकी जानकारी पुलिस ने दी।
उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ में एक आतंकवादी ने आत्मसमर्पण किया है, मौके पर भारी मात्रा में हथियार और गोला- बारूद बरामद किया गया है।
पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने एक विशेष सूचना के आधार पर किल्लूर क्षेत्र में आतंवादियों के ठिकाने की घेराबंदी कर दी, जिसके बाद आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। फलस्वरूप दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गया।
सेना ने कहा, "चार आतंकवादियों को मार गिराया गया है, जबकि एक नेआत्मसमर्पण कर दिया है, मौके पर से दो एके 47 और तीन पिस्तौल बरामद किया गया है। संयुक्त अभियान जारी है।"