जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 786 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 37,163 हुई
कोरोनावायरस से 490 लोगों को ठीक कर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जिससे यहां ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 28,510 हो गई है....
जम्मू। जम्मू एवं कश्मीर में रविवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 786 लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 37,163 हो गई है। नए मामले में, जम्मू संभाग में 354 और कश्मीर संभाग में 432 मामले पाए गए हैं।
इस दौरान कोरोनावायरस से 9 लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 694 हो गई है।
कोरोनावायरस से 490 लोगों को ठीक कर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जिससे यहां ठीक होने वाले रोगियों की संख्या बढ़कर 28,510 हो गई है।
केंद्र शासित प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 7,959 है। रविवार तक किए गए 9,56,733 परीक्षणों में से 9,19,570 के परिणाम निगेटिव आए हैं।