सुरक्षा बलों की कार्रवाई में पुलवामा के चेवा उलार में तीन आतकी मारे गए, मुठभेड़ जारी
दो दिन में दो अलग-अलग मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने अबतक 5 आतंकियों को मार गिराया है.....
जनज्वार। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए। पहले एक आतंकी की मौत की सूचना आई उसके बाद फिर 2 और आतंकी मारा गया। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपुरा के तराल एरिया में चेवा उलार में आतंकियों से सुरक्षा बलों की मुठभेड़ हुई। गुरुवार शाम से शुरू हुई यह मुठभेड़ शुक्रवार की सुबह भी जारी है। यह आरंभिक जानकारी है, इस संबंध में अभी और विवरण की प्रतीक्षा है।
#UPDATE One more terrorist neutralised in Operation Chewa, Pulwama; total 2 terrorists neutralised till now: Indian Army https://t.co/rMQhtInWvf
— ANI (@ANI) June 26, 2020
J&K: One unidentified terrorist neutralised in the encounter which broke out at Chewa Ular in Tral area of Awantipora, Pulwama district last evening. The operation is still underway. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/yObKt5zEhK
— ANI (@ANI) June 26, 2020
इससे पहले मंगलवार को पुलवामा के बुंडजू में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था और उस मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ जवान भी शहीद हो गए थे।
सुरक्षा बलों ने ईद के बाद आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई तेज की है।
दो दिन पहले सोपोर में सुरक्षा बलों ने लश्कर के आतंकी माड्यूल का भी पर्दाफाश किया था और आतंकियो के पांच सहयोगियों को गिरफ्तार किया है।