जिन महबूबा मुफ्ती ने BJP के साथ मिलकर चलायी सरकार, अब उन्हें कहा जा रहा है देशद्रोही, PDP सांसद ने उठाया सवाल

पीडीपी सांसद मीर मोहम्मद फैयाज ने कहा, हमारे राज्य कश्मीर में एक डर का माहौल है। अगर आप कुछ बोलेंगे तो जेल जाएंगे....

Update: 2020-09-17 07:58 GMT

(महबूबा मुफ्ती ने कहा : देश को धर्म के नाम पर बांट रही भाजपा)

जनज्वार। जम्मू कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के सांसद मीर मोहम्मद फैयाज ने राज्यसभा में गुरुवार 17 सितंबर को पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किए जाने का मामला उठाया। फैयाज ने कहा, पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा के साथ मिलकर एक मिलीजुली सरकार का नेतृत्व किया है और अब उन्हें देशद्रोही (एंटी-नेशनल) कहा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती एमएलए, एमपी और मुख्यमंत्री तक रह चुकी हैं। उनके पिता देश के गृह मंत्री थे।

फैयाज ने मांग की कि महबूबा मुफ्ती को तुरंत रिहा किया जाय। पीडीपी सांसद ने कहा, हमारे राज्य कश्मीर में एक डर का माहौल है। अगर आप कुछ बोलेंगे तो जेल जाएंगे।

गौरतलब है कि कि जम्मू कश्मीर सरकार ने 31 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती का डिटेन्शन पब्लिक सेफ्टी एक्ट (पीएसए) के तहत और तीन महीने के लिए बढ़ा दिया था।

उन्हें पिछले साल उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब जम्मू-कश्मीर से केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 हटा दिया था।

Tags:    

Similar News