कश्मीर में कोरोना जांच कराने अस्पताल गया फौजी 8 दिन से लापता, परिवार ने किया प्रदर्शन

बाजिला रेयाज ने कहा, मेरे पिता रेयाज अहमद सीएसडी आर्मी कैंटीन, जम्मू में तैनात हैं। वह 3 सितंबर को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जम्मू से अपना कोविड -19 परीक्षण कराये गये थे और तब से गायब हैं....

Update: 2020-09-11 13:11 GMT

श्रीनगर। भारतीय सेना में तैनात एक श्रीनगर का जवान 3 सितंबर, 2020 से जम्मू शहर से लापता हैं। वह उस समय लापता हुए जब अपना कोरोना टेस्ट कराये अस्पताल गये थे।

जानकारी के मुताबिक जम्मू के 50 वर्षीय रेयाज़ अहमद खान फौज में नौकरी करते थे और 3 सितंबर को वह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जम्मू में अपना कोरोना टेस्ट कराने गये थे। तब से वह वापस घर नहीं लौटे।

इस संबंध में परिवार ने एफआईआर दर्ज करवायी, बावजूद इसके उनका कुछ पता नहीं चल पाया है। परिवार ने उनकी छानबीन न किये जाने के बाद प्रेस एन्क्लेव श्रीनगर में 10 सितंबर को विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि उनका जल्द से जल्द पता लगायें।

उनकी बेटी बाजिला रेयाज ने कहा, मेरे पिता रेयाज अहमद सीएसडी आर्मी कैंटीन, जम्मू में तैनात हैं। वह 3 सितंबर को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जम्मू से अपना कोविड -19 परीक्षण कराये गये थे और तब से गायब हैं।'

उन्होंने कहा कि इस संबंध में पुलिस थाना बख्शी नगर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। लापता फौजी रेयाज़ अहमद के घर में एक बेटी, बेटा और बीमार माँ हैं। तीनों उनकी तलाशी के लिए किये गये विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। उनकी बेटी की अगले महीने शादी होने वाली है।

इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लापता फौजी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि लापता फौजी 3 सितंबर को अस्पताल नहीं गया था। हमने उनका पता लगाने के लिए एक टीम गठित कर दी है।'

Tags:    

Similar News