कश्मीर के अनंतनाग में CRPF पर आतंकी हमला, एक जवान व एक बच्चे की मौत

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में हाइवे सिक्यूरिटी पर तैनात सीआरपीएफ जवानों पर आतंकियों ने हमला किया है...;

Update: 2020-06-26 08:46 GMT
कश्मीर के अनंतनाग में CRPF पर आतंकी हमला, एक जवान व एक बच्चे की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर 
  • whatsapp icon

जनज्वार। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर आतंकियों ने शुक्रवार (26 june 2020) को हमला किया, जिसमें एक सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए और एक बच्चे की मौत हो गयी। यह हमला अनंतनाग जिले के बिजाबेहरा में हाइवे सिक्यूरिटी के लिए तैनात की गई सीआरपीएफ पार्टी पर किया गया।

जानकारी के अनुसार, सीआरपीएफ टुकड़ी जब गश्त के लिए जा रही थी, उसी वक्त उन पर आतंकियों द्वारा हमला किया। इस हमले में सीआरपीएफ के दो अन्य जवान घायल भी हुए हैं। सीआरपीएफ ने अपने आधिकारिक बयान में एक कश्मीर के अनंतनाग में सीआरपीएफ पार्टी पर आतंकी हमला, एक जवान व एक बच्चे की मौतजवान व एक बच्चे की मौत होने की पुष्टि की है। यह आरंभिक जानकारी है और अभी और विवरण की प्रतीक्षा है।

उधर, पुलावामा जिले के अवंतीपुरा में कल शाम से आतंकियों के खिलाफ शुरू की गई कार्रवाई में अबतक तीन आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया है। वहां आॅपरेशन इस वक्त चल रहा है। 

Tags:    

Similar News