कश्मीर : पुलवामा में अल बदर के तीन आतंकी मारे गए, बारामूला में नागरिकों पर ग्रेनेड हमला

सुरक्षा बल आतंकियों के मारे जाने के बाद सर्च अभियान चला रहे हैं। वहीं, बारामूला में ग्रेनेड हमले में घायल नागरिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है...

Update: 2020-12-09 06:30 GMT

जनज्वार। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए। पुलवाामा के टिकन इलाके में आज तड़के मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें पहले दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हुई। बाद में पुलिस ने कहा कि सभी तीन आतंकी मारे जा चुके हैं।

कश्मीर रेंज के आइजी विजय कुमार ने कहा कि अल बदर संगठन के तीनों आतंकी पुलवामा जिले के टिकन में मारे गए हैं। वहीं, कश्मीर जोन पुलिस ने अपने ट्विटर एकाउंट पर बताया है कि आतंकियों के मारे जाने के बाद सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा बल यह जांच कर रहे हैं कि इलाके में कहीं और आतंकी तो छिपे नहीं हैं।



उधर, जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में पट्टन के सिंगोपोरा इलाके में आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें तीन आम नागरिक घायल हो गए। न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसार, इसके बाद तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इस मामले में अभी और विररण की प्रतीक्षा है।


Tags:    

Similar News