Khargone Violence Update : घरों में ही अदा की जाएगी ईद की नमाज, 2 और 3 मई को शहर में पूर्ण कर्फ्यू

Khargone Violence Update : मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) के खरगोन ( Khargone ) में 2 और 3 मई को पूरी तरह से कर्फ्यू लगा रहेगा, ईद ( Eid ) की नमाज ( Namaz ) भी घर में पढ़ी जाएगी, इसके साथ ही अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के लिए भी अनुमति नहीं दी गई है...

Update: 2022-05-01 09:40 GMT

Khargone Violence Update : मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) के खरगोन ( Khargone ) में 2 और 3 मई को पूरी तरह से कर्फ्यू लगा रहेगा। ईद ( Eid ) की नमाज ( Namaz ) भी घर में पढ़ी जाएगी। इसके साथ ही अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के लिए भी अनुमति नहीं दी गई है। जिला प्रशासन और समाज जनों के बीच बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। बता दें कि मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ) के खरगोन (Khargone) में 10 अप्रैल को रामनवमी (Ram Navami) के जुलूस के दौरान भड़की हिंसा (Khargone Violence) के बाद वहां कर्फ्यू लगा दिया गया था इस कर्फ्यू में समय-समय पर दिल दी जा रही थी।

खरगोन में 2 दिन रहेगी कड़ी पाबंदियां

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अपर एसएस कलेक्टर मुजाल्दा ने जानकारी देते हुए बताया है कि अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद के मद्देनजर 2 और 3 मई को संपूर्ण शहर में कर्फ्यू लगा रहेगा। रविवार 1 मई को सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे तक कर्फ्यू में छूट रहेगी। इस दौरान सभी दुकानें खोलने का आदेश जारी किया गया है लेकिन इस दौरान भी पेट्रोल पंप और केरोसिन वितरण पर रोक रहेगी। वहीं घातक हथियार के रूप में उपयोगी सामान भी नहीं बेच सकते हैं।

परीक्षार्थियों के लिए जारी किए जाएंगे पास

बता दें कि अपर कलेक्टर ने भी बताया है कि ईद अगर 2 को ना होकर 3 मई को हुई तो हालात के मुताबिक कर्फ्यू में ढील दी जा सकती है। वहीं अक्षय तृतीया पर शादी करने वालों या शादी में जाने वालों को एक मई तक ही बाहर जाने की अनुमति रहेगी। ऐसे में आम लोगों से खास अपील की गई है कि वह 2 और 3 मई तक अपने ठिकाने तक पहुंचने की व्यवस्था कर ले। वहीं जिन विद्यार्थियों की परीक्षा है, उनके लिए पास जारी किए जाएंगे।


(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू—ब—रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।

हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।

सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)

Tags:    

Similar News