ED raids Mumbai: दाऊद के सहयोगियों पर NIA की रेड, 20 से ज्यादा ठिकानों पर दबिश

ED raids Mumbai: डरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के करीबियों पर अब अब शिकंजा कसता जा रहा है. मुंबई में 20 से ज्यादा ठिकानों पर आज (सोमवार) सुबह-सुबह NIA की छापेमारी जारी है.;

Update: 2022-05-09 04:11 GMT

ED raids Mumbai: दाऊद के सहयोगियों पर NIA की रेड, 20 से ज्यादा ठिकानों पर दबिश

ED raids Mumbai: डरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के करीबियों पर अब अब शिकंजा कसता जा रहा है. मुंबई में 20 से ज्यादा ठिकानों पर आज (सोमवार) सुबह-सुबह NIA की छापेमारी जारी है. ये 20 ठिकाने दाऊद के शार्प शूटर्स, तस्करों, डी-कंपनी के रियल एस्टेट मैनेजर से जुड़े हैं. इसके अलावा कई हवाला ऑपरेटर्स पर भी छापेमारी हुई है.

जानकारी के मुताबिक 20 ठिकानों में शॉर्प शूटर्स, तस्कर शामिल हैं. इसके अलावा कई ऑपरेट्स पर भी छापेमारी हुई है. बताया जा रहा है इस वक्त दाऊद की डी-कंपनी से जुड़े लोगों के कई ठिकानों पर इस वक्त NIA की कार्रवाई चल रही है. मुंबई के नागपाड़ा, गोरेगाव, बोरीवली, सांताक्रुज, मुम्ब्रा, भिंडी बजार में छापेमारी शुरू हो चुकी है. कई हवाले ऑपरेटर, ड्रग्स तश्करी और कई ऐसे लोग है जो दाऊद से जुड़े हुए थे.

सूत्रों के मुताबिक एनआईए दाऊद और डी कपंनी पर ही नहीं बल्कि छोटा शकील, जावेद चिकना, टाइगर मेनन, दाऊद की मरी हुई बहन हसीव पारकर से जुड़ी गतिविधियों पर भी कार्रवाई करेगी. बता दें कि दाऊद इब्राहिम इस वक्त पाकिस्तान में छिपा हुआ है. बताया जाता है कि दाऊद कराची के पॉश इलाके में रहता है और आए दिन अपने ठिकाने बदल देता है.

Tags:    

Similar News