Nirmala Sitharaman: सीतारमण बोली "हिंदी बोलने में छूटती है कंपकपी तो भक्त मंडली में छाया सन्नाटा, जमकर हो रही हैं सोशल मीडिया पर ट्रोल
Nirmala Sitharaman: सोनिया गांधी या किसी और विपक्षी नेता के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर कोहराम मचाने वाली भस्मासुर भक्त मंडली ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक ऐसे बयान पर चुप्पी साध ली है, जो किसी दूसरे नेता का बयान होने पर देश भर की मीडिया का मुख्य मुद्दा बन जाता।
Nirmala Sitharaman: सोनिया गांधी या किसी और विपक्षी नेता के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर कोहराम मचाने वाली भस्मासुर भक्त मंडली ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एक ऐसे बयान पर चुप्पी साध ली है, जो किसी दूसरे नेता का बयान होने पर देश भर की मीडिया का मुख्य मुद्दा बन जाता। केंद्रीय वित्त मंत्रालय में अपने काम से कम और "मैं तो प्याज खाती नहीं" जैसा बयान के लिए जाने जाने वाली निर्मला सीतारमण ने हिंदी दिवस के दूसरे ही दिन यानी 15 सितंबर को कहा कि हिंदी बोलने में उन्हें कंपकंपी छूटती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह बहुत झिझक के साथ हिंदी बोलती हैं।
एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंची निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुझसे पहले यहां के वक्ता ने घोषणा की है कि मैं हिंदी में बोलूंगी। हिंदी में लोगों को संबोधित करने में मुझे कंपकंपी होती है। वह तमिलनाडु में पैदा हुईं। हिंदी के खिलाफ आंदोलन के बीच कॉलेज में पढ़ाई लिखाई के दौरान उन्होंने हिंदी के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन भी देखा था। उन्होंने अपने पति की भाषा तेलुगु तो सीख ली है लेकिन वह हिंदी अच्छे से नहीं सीख पाई हैं। हालांकि यह कहते हुए भी निर्मला सीतारमण ने 35 मिनट का भाषण हिंदी में ही दिया।
लेकिन इसके बाद भी मंत्री अपने इस बयान की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। अनवर अली नाम के ट्विटर हैंडल ने कमेंट किया गया कि "यकीन मानिए आपको सुनने वालों को भी ऐसी ही कंपकंपी होती है, अब क्या महंगा करने आ गई हैं ?" रोहित नाम के ट्विटर हैंडल ने लिखा है कि "भक्त गला फाड़कर कह रहे हैं कि हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित किया जाए।"
मोहम्मद तारिक नाम के ट्विटर यूजर ने अपने कमेंट में सुझाव दिया कि "हिंदी बोलने पर जीएसटी लगा दीजिए मैम, फिर सभी हिंदी बोलने वालों को हिंदी बोलने में भी कंपकंपी आएगी।" विकास ने भी "कम से कम 50% टैक्स लगाइए तो फिर देखिए किसको कंपकंपी आती है", लिखकर अपनी भड़ास निकाली है। सद्दाम सिद्दीकी ने लिखा कि "आपको तो बस हिंदी बोलने में कंपकंपी होती है, यहां तो आपके बोलने पर यह लोग डर जाते हैं कि आप कौन सी चीज पर जीएसटी लगाने जा रही हैं।"
इन सभी कमेंट्स में सम्राट नाम के एक यूजर ने ही वह कमेंट किया को मंत्री को आईना दिखाने वाला था। सम्राट ने लिखा कि "अगर यही बात सोनिया गांधी ने कही होती तो अब तक ट्विटर पर सोनिया गांधी ट्रेंड हो रहा होता।" राहुल सांस्कृतयान नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, "काश ये बात सोनिया, राहुल, प्रियंका या कांग्रेस या विपक्ष के किसी और नेता ने कही होती तो मैं भाजपा, संंबित पात्रा, AAP और सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान को तरसता नहीं।"