Prophet Muhammed Row : दिल्ली के जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद नुपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी, गिरफ्तारी की मांग
Prophet Muhammed Row: भाजपा नेता नुपुर शर्मा के खिलाफ लोगों ने नारेबाजी की। नुपुर के बयान से नाराज लोगों ने सरकार से उनकी गिरफ्तारी की मांग भी की।
Prophet Mohammad Comment Row : नुपुर शर्मा की जुबान काटने वाले को 1 करोड़ का इनाम देने की घोषणा करने वाले नवाब सतपाल तंवर कौन हैं?
Prophet Muhammed Row : शुक्रवार को देश की राजधानी Delhi में जुमे की नमाज ( Juma Ki Namaz ) के ठीक बाद एक बार फिर विशेष समुदाय के लोगों ने जामा मस्जिद ( Iama masjid ) के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। भाजपा नेता नुपुर शर्मा ( Nupur Sharma ) के खिलाफ लोग नारेबाजी कर रहे हैं। नुपुर शर्मा के बयान से नाराज लोगों ने सरकार से उनकी गिरफ्तारी की भी मांग की है। दिल्ली की जामा मस्जिद में पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुमे की नमाज के बाद यह प्रदर्शन किया है। लोग बैनर और पोस्टर लेकर पहुंचे। इससे साफ है कि लोगों का यह प्रदर्शन प्रायोजित है।
नुपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी
मस्जिद की ओर से नहीं था प्रोटेस्ट का आह्वान : शाही इमाम
दिल्ली के जामा मस्जिद पर जुमे की नमाज के बाद भाजपा नेता नुपुर शर्मा ( Nupur Sharma ) के खिलाफ जारी प्रदर्शन को लेकर मस्जिद ( jama masjid ) के शाही इमाम का कहना है मस्जिद की ओर से किसी भी स्तर पर विरोध प्रदर्शन का कोई आह्वान नहीं किया गया था।
जामा मस्जिद ( jama masjid Delhi ) के शाही इमाम का कहना है कि गुरुवार को जब लोग विरोध करने की योजना बना रहे थे तो हमने उनसे स्पष्ट रूप से कहा कि जामा मस्जिद समिति से विरोध का कोई आह्वान नहीं है। शाही इमाम का कहना है कि हम नहीं जानते कि विरोध करने वाले कौन हैं, मुझे लगता है कि वे एआईएमआईएम चीफ असदुदृदीन ओवैसी के लोग हैं। हमने स्पष्ट कर दिया कि अगर वे विरोध करना चाहते हैं, तो वे कर सकते हैं, लेकिन हम उनका समर्थन नहीं करेंगे।
जामा मस्जिद पर स्थिति नियंत्रण में : दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ विवादित बयान देने के मसले पर निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल के बयानों के खिलाफ लोगों ने जामा मस्जिद पर विरोध प्रदर्शन किया। हमने वहां से लोगों को हटा दिया है। अब स्थिति अब नियंत्रण में है।
Prophet Muhammed Row : बता दें कि नुपुर शर्मा ( Nupur Sharma ) ने एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मुहम्मद ( Prophet Muhammad ) के खिलाफ अपमानजनक बयान दिया था। उसके बाद से देश के अंदर और बाहर नुपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। नुपुर शर्मा को जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं। 15 से ज्यादा इस्लामिक देशों ने भारत सरकार से एख्त ऐतराज जताया है। देश के अंदर भी विरोधी दलों ने इस बात को लेकर मोदी सरकार को निशाने पर लिया है। तीव्र विरोध को देखते हुए मोदी सरकार ने जहां नवीज जिंदल को पार्टी से निष्कासित कर दिया वहीं भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा ( Nupur Sharma ) को सस्पेंड कर दिया। इसके बाद भी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
(जनता की पत्रकारिता करते हुए जनज्वार लगातार निष्पक्ष और निर्भीक रह सका है तो इसका सारा श्रेय जनज्वार के पाठकों और दर्शकों को ही जाता है। हम उन मुद्दों की पड़ताल करते हैं जिनसे मुख्यधारा का मीडिया अक्सर मुँह चुराता दिखाई देता है। हम उन कहानियों को पाठक के सामने ले कर आते हैं जिन्हें खोजने और प्रस्तुत करने में समय लगाना पड़ता है, संसाधन जुटाने पड़ते हैं और साहस दिखाना पड़ता है क्योंकि तथ्यों से अपने पाठकों और व्यापक समाज को रू-ब-रू कराने के लिए हम कटिबद्ध हैं।
हमारे द्वारा उद्घाटित रिपोर्ट्स और कहानियाँ अक्सर बदलाव का सबब बनती रही है। साथ ही सरकार और सरकारी अधिकारियों को मजबूर करती रही हैं कि वे नागरिकों को उन सभी चीजों और सेवाओं को मुहैया करवाएं जिनकी उन्हें दरकार है। लाजिमी है कि इस तरह की जन-पत्रकारिता को जारी रखने के लिए हमें लगातार आपके मूल्यवान समर्थन और सहयोग की आवश्यकता है।
सहयोग राशि के रूप में आपके द्वारा बढ़ाया गया हर हाथ जनज्वार को अधिक साहस और वित्तीय सामर्थ्य देगा जिसका सीधा परिणाम यह होगा कि आपकी और आपके आस-पास रहने वाले लोगों की ज़िंदगी को प्रभावित करने वाली हर ख़बर और रिपोर्ट को सामने लाने में जनज्वार कभी पीछे नहीं रहेगा, इसलिए आगे आयें और जनज्वार को आर्थिक सहयोग दें।)