Kalicharan News: कालीचरण को नहीं मिली राहत, 14 दिन की न्यायिक हिरासत
Kalicharan News: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अपशब्द भाषा का प्रयोग करने वाले कालीचरण को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने जेल भेज दिया है.
Kalicharan News: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर अपशब्द भाषा का प्रयोग करने वाले कालीचरण को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने जेल भेज दिया है. आगामी 13 जनवरी तक कालीचरण जेल में रहेंगे. प्रथम श्रेणी न्यायायिक मजिस्ट्रेट चेतना ठाकुर ने फैसला सुनाया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस रिमांड में कालीचरण से पूछताछ की गई.
जब कालीचरण को पुलिस कस्टडी से बाहर ले जाया जा रहा था उस दौरान समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. पुलिस ने 30 दिसंबर को ही गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था. फिलहाल कालीचरण की बेल याचिका खारिज हो गई है और अब बेल को लेकर अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी.
गांधी के बारे में क्या बोला था?
धर्मगुरु कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी की हत्या के लिए नाथूराम गोडसे की रविवार (26 दिसबंर) को सराहना की थी. साथ ही लोगों को धर्म की रक्षा के लिए एक कट्टर हिंदू नेता को सरकार के मुखिया के तौर पर चुनना चाहिए. कालीचरण महाराज ने रायपुर में एक संगठन द्वारा आयोजित धर्म संसद में अपने संबोधन में महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था और नाथूराम गोडसे को प्रणाम किया था.
कालीचरण का असली नाम क्या है?
कालीचरण का असली नाम अभिजीत धनंजय सराग है.वह महाराष्ट्र के अकोला से ताल्लुक रखते हैं. कालीचरण का घर पुराने शहर क्षेत्र शिवाजीनजर के भावसार पंचबंगला क्षेत्र में है. कालीचरण भावसार समाज से हैं उनका जन्म साधारण परिवार में हुआ. कालीचरण उर्फ अभिजीत धनंजय सागर के पिता धनंजय सराग जयन चौप पर मेडिकल शॉप चलाते हैं.