Ravi Shankar Prasad News: मोदी की तारीफ में भारत सरकार को झूठा बता गए रविशंकर प्रसाद, ये है पूरा सच

Ravi Shankar Prasad News: तारीफ करने में अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद यह भूल गए और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए ऐसा बयान दे दिया कि भारत सरकार को ही झूठा बता दिया।

Update: 2022-06-04 08:59 GMT

Ravi Shankar Prasad News: मोदी की तारीफ में भारत सरकार को झूठा बता गए रविशंकर प्रसाद, ये है पूरा सच

Ravi Shankar Prasad News: तारीफ करने में अतिश्योक्ति नहीं होनी चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद यह भूल गए और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए ऐसा बयान दे दिया कि भारत सरकार को ही झूठा बता दिया। पूरा सच तो यह है कि प्रधानमंत्री के कहने पर न तो रूस से बमबारी रोकी और न ही यूक्रेन ने अपने यहां फंसे बिहारी छात्रों को सुरक्षित रास्ता देने की कोई पहल की।

रविशंकर प्रसाद ने मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर पटना में आयोजित भाजपा सेवा सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम में पत्रकारों से कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कद इतना बड़ा है कि जैसे ही उन्होंने रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात की, यूक्रेन पर तीन घंटे तक रूसी विमानों की बमबारी रुकी रही और इस बीच भारतीय बच्चों को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया।

फिर तो भारत सरकार का बयान झूठा है

अगर रविशंकर प्रसाद सच कह रहे हैं तो 3 मार्च 2022 को भारत के विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता अरिंदम बागची का वह बयान झूठा है, जिसमें उन्होंने रूस के बमबारी रोकने की खबरों को बेबुनियाद बताया था। देखिए क्या कह रहे हैं हमारे विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस वीडियो में-

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने रूस की बमबारी रोकने की खबरों को नकारते हुए कहा कि ऐसा नहीं है कि हमारे कहने पर युद्ध रुका। ये तो वही बात हो जाएगी कि क्या फिर हमारे कहने पर बमबारी शुरू हुई। उन्होंने आगे कहा कि इन रिपोर्ट पर मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। उन्होंने आगे कहा कि हम खारकीव और सूमी से भारतीयों को निकालने के लिए यूक्रेन और रूस के अधिकारियों के संपर्क में हैं। हमारा अनुमान है कि हमारे परामर्श के बावजूद कुछ सौ भारतीय अभी भी खारकीव में हैं।

विदेश मंत्रालय का बयान यानी भारत सरकार का कथन

इस मामले में विदेश मंत्रालय के बयान को ही तवज्जो दी जाएगी, क्योंकि यह समूची अंतरराष्ट्रीय बिरोदरी को संबोधित कर पूरी जिम्मेदारी से दिया जाता है। इसे वैश्विक समुदाय के सामने भारत सरकार का कथन माना जाता है, इसलिए इसमें गलतियों की कोई गुंजाइश नहीं होती और न ही अतिश्योक्ति की उम्मीद की जा सकती है। चूंकि रविशंकर प्रसाद बिहार में बोल रहे थे तो उन्होंने यूक्रेन में फंसे बिहारी छात्रों का विशेष रूप से उल्लेख किया।

यहां कन्नी काट गए प्रसाद

बहरहाल, केंद्र सरकार की उपलब्धियों का बखान करते रविशंकर प्रसाद से जब पूछा गया कि बिहार जैसे गरीब राज्य के मजबूर जब कश्मीर जाते हैं तो उनकी हत्या हो जाती है तो उन्होंने कहा कि कश्मीर घाटी में बिहारी मजदूरों की हत्या आतंकियों की हताशा का नतीजा है। अलबत्ता, बिहार में नितीश सरकार द्वारा बिहारी मजदूरों की बेहतरी करने के बजाय जातिगत गणना पर 500 करोड़ रुपए खर्च करने के सवाल उन्होंने कन्नी काटते हुए कहा कि वे इसका जवाब नहीं देंगे।

Tags:    

Similar News