Rishikesh accident News: केदारनाथ से लौट रहे मेरठ के श्रद्धालुओं की कार खाई में गिरी, नहीं लगा किसी का कोई सुराग
Rishikesh accident News: केदारनाथ से वापस लौट रहे मेरठ के तीर्थयात्रियों की कार बुधवार सुबह बद्रीनाथ-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग के कौडियाला के पास गहरी खाई में गिरकर नदी में समा गई।
Rishikesh accident News: केदारनाथ से वापस लौट रहे मेरठ के तीर्थयात्रियों की कार बुधवार सुबह बद्रीनाथ-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग के कौडियाला के पास गहरी खाई में गिरकर नदी में समा गई। बद्रीनाथ हाईवे पर हुए इस हादसे के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है। लेकिन एसडीआरएफ की डीप डाइविन टीम के सर्च ऑपरेशन के बाद भी कार या उसके सवार लोगों का पता नहीं चल पाया है। अलबत्ता मौके पर मिले इनपुट के आधार पर कार के संभावित सवारों की पहचान हो गई है।
दरअसल बुधवार की सुबह बद्रीनाथ-ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग के कौडियाला के पास पुलिस को एक बैग, एक आधार कार्ड, दो मोबाइल और यूपी 15 एडी 2158 संख्या लिखी एक नंबर प्लेट बरामद हुई थी। मौके की स्थिति के निरीक्षण से पुलिस को इस जगह हादसे की आशंका होने लगी थी। एक दुकानदार ने भी किसी कार के दुर्घटनाग्रस्त होने का दावा किया था। परिस्थितियों को देखते हुए एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण व टिहरी जिले के मुनिकी रेती के थाना प्रभारी रितेश साह के नेतृत्व में रेस्क्यू शुरू किया गया। तो दूसरी टीम ने मौके पर मिले मोबाइल फोन और नंबर प्लेट के सहारे इनके मालिकों की बाबत जानकारी जुटानी शुरू की।
सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय ऋषिकेश के मुताबिक मौके पर मिली नंबर प्लेट की गाड़ी आरटीओ कार्यालय मेरठ में वाहन स्वामी दिनेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी के 219 शास्त्री नगर, मेरठ उत्तर प्रदेश के नाम पर रजिस्टर्ड है। जबकि मौके पर मिले पंकज शर्मा (52 वर्ष) पुत्र ओम प्रकाश शर्मा निवासी शास्त्री नगर मेरठ के आधार कार्ड की बाबत मौके से मिले मोबाइल फोन के नंबरों पर मेरठ निवासी पंकज तीन अन्य लोगों गुलवीर जैन (40 वर्ष) पुत्र दर्शन लाल जैन निवासी शास्त्री नगर मेरठ, नितिन (25 वर्ष)
पुत्र राजेश निवासी शास्त्री नगर मेरठ, हर्ष गुर्जर (19 वर्ष) पुत्र संजय निवासी काजीपुर मेरठ के साथ केदारनाथ दर्शन करने गए हुए थे। बुधवार की सुबह यह लोग अपनी गाड़ी से वापस मेरठ आ रहे थे।
इस मामले में पुलिस की ओर से कार के इन संभावित सवारों के परिजनों से भी जानकारी लेते हुए अपनी आशंका से अवगत करा दिया है। दूसरी तरफ नदी में पानी का बहाव बढ़ने के कारण रेस्क्यू आपरेशन में परेशानी आ रही है। खबर पब्लिश किए जाने के समय तक कार या कार के सवारों का कुछ पता नहीं चला था।