RRB NTPC Result Announced : आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी- 1 के रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक
RRB NTPC Result Announced : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (RRB NTPC) का संशोधित रिजल्ट RRB की ऑफिशियल क्षेत्रीय वेबसाइट पर रिलीज किया हैं। बता दें कि यह परीक्षा 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक आयोजित हुई थी।
RRB NTPC Result Announced : 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक आयोजित होने वाली इस परीक्षा के परिणाम आरआरबी (RRB) की क्षेत्रीय वेबसाइट (Website) पर अपलोड (Upload) कर दिए गए हैं। ऐसे में परीक्षार्थी आधिकारिक पोर्टल (Official Portal) पर पर रिजल्ट देख सकते हैं।
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (RRB NTPC) का संशोधित रिजल्ट RRB की ऑफिशियल क्षेत्रीय वेबसाइट पर रिलीज किया हैं। अब ऐसे में, आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में शामिल हुए थे, अब, ऐसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से आरआरबी एनटीपीसी परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक आयोजित हुई थी।
आरआरबी (RRB) का रिजल्ट ऐसे चेक करें
स्टेप1: आरआरबी क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं उदाहरण के लिए rrbsecunderabad.gov.in पर जाएं।
स्टेप2: परिणाम लिंक 'सीईएन नंबर 01/2019 (एनटीपीसी) पर क्लिक करें - सीबीटी -1 के अपडेट / परिणाम सीबीटी -2 के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार टैब पर क्लिक करें।
स्टेप 3: फिर '2 - लिंक टू फर्स्ट स्टेज सीबीटी (30.03.2022 से लाइव) का स्कोरकार्ड देखें। सीईएन नंबर 01/2019 (एनटीपीसी पद)'
स्टेप4: आरआरबी परिणाम 2022 डाउनलोड करें। इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।
RRB ने इन रीजन के लिए जारी किया रिजल्ट
RRB ने विभिन्न रीजन के लिए रिवाइज्ड रिजल्ट रिलीज किया है। इनमें, मुजफ्फरपुर, चेन्नई, बैंगलोर, अहमदाबाद, अजमेर, इलाहाबाद, सिलीगुड़ी, भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, गुवाहाटी, जम्मू-श्रीनगर, कोलकाता, पर घोषित किया गया है। भोपाल, मालदा मुंबई, पटना, रांची, सिकंदराबाद और आरआरबी तिरुवनंतपुरम रीजन के लिए भी रिजल्ट घोषित हुए हैं।