विधान परिषद चुनाव : यूपी में पढ़े लिखे लोगों का वोटिंग प्रतिशत महज 55.47

Update: 2020-12-02 07:57 GMT

file photo

लखनऊ, जनज्वार। विधान परिषद चुनाव (MLC) को पढ़े-लिखे लोगों के इलेक्शन के रूप में जाना जाता है। बावजूद इसके यह चुनाव महज 55.47 प्रतिशत की वोटिंग में ही सिमट गया। मंगलवार 1 दिसंबर को एमएलसी की 11 सीटों के हुए चुनाव में बेहद कम वोटिंग हुई। सबसे अधिक गोरखपुर में 73.94 प्रतिशत मतदान हुआ, तो लखनऊ में सबसे कम 36.74 फीसद वोटिंग हुई।

स्नातक खंड की पांच सीटों के लिए 1808 मतदान स्थल और शिक्षक क्षेत्र की 6 सीटों के लिए बने 813 मतदान स्थलों पर मंगलवार सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हुआ। पॉलिटिकल गुट के कार्यकर्ताओं ने और उम्मीदवारों के समर्थकों ने मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाकर वोटिंग कराने के लिए पूरी ताकत झोंक दी। शुरुआती मतदान की रफ्तार धीमी रही।

सुबह 10 बजे तक महज 6.01 प्रतिशत मतदान हो पाया। दोपहर 12 बजे प्रतिशत 20.36 हुआ तो दो बजे मतदान प्रतिशत 38.29 प्रतिशत तक पहुंचा। शाम 4 बजे 52.41 प्रतिशत और शाम 5 बजे 55.47 प्रतिशत पर वोटिंग सिमट गई। मतदान में स्नातक मतदाताओं की अपेक्षा शिक्षक अधिक जागरूक दिखे।

पहली बार मतदाता बने वित्तविहीन शिक्षकों ने भी मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्नातक क्षेत्र की 5 सीटों में मेरठ स्नातक क्षेत्र में सबसे अधिक 42.86 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि शिक्षक क्षेत्र की 6 सीटों में लखनऊ शिक्षक क्षेत्र में सबसे कम 58.99 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया।

सीटवार मतदान प्रतिशत (स्नातक क्षेत्र)

आगरा में 41.56 प्रतिशत मतदान रहा, वहीं इलाहाबाद-झांसी में 41.10 प्रतिशत, लखनऊ में 36.74 प्रतिशत तो मेरठ में 42.86 व वाराणसी में 39.33 प्रतिशत का मतदान हुआ

सीटवार मतदान प्रतिशत(शिक्षक क्षेत्र)

आगरा में 70.78 प्रतिशत, बरेली-मुरादाबाद में 73.48 प्रतिशत, गोरखपुर-फैजाबाद में 73.94 प्रतिशत, लखनऊ में 58.99, मेरठ में 62.60 प्रतिशत तो वाराणसी में 68.83 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

3 दिसम्बर को मतगणना

मंगलवार 1 दिसम्बर को विधान परिषद के हुए चुनाव में उम्मीदवारों का भाग्य पिटारों में बन्द हो चुका है। स्नातक और शिक्षक क्षेत्र की 11 सीटों में मतदान की मतगणना कल 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी।

Tags:    

Similar News