यूपी में पिछले 2 साल में हो चुकीं हैं 20 साधुओं का हत्या, यूपी कांग्रेस ने मैप जारी कर लगाए आरोप

रविवार 11 अक्टूबर को यूपी कांग्रेस ने पिछले दिनों यूपी हुई साधु-संतों पर हमले को लेकर सरकार पर हमला बोला...

Update: 2020-10-11 12:17 GMT

जादू टोने के शक में महिला ने की जेठ-जेठानी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या

जनज्वार ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में शनिवार 10 अक्टूबर की देर रात लगभग एक बजे पुजारी पर हुए जानलेवा हमले पर सियासत शुरू हो गई है। योगी सरकार पर विपक्ष निशाना साध रहा है। तो कांग्रेस ने भी एक मैप जारी कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस ने कहा है कि योगी सरकार में अब तक 20 ब्राह्मणों की हत्याएं हो चुकी हैं।

रविवार 11 अक्टूबर को यूपी कांग्रेस ने पिछले दिनों यूपी हुई साधु-संतों पर हमले को लेकर सरकार पर हमला बोला। यूपी कांग्रेस ने पिछले दो साल में यूपी में साधु-संतों पर 20 हमले गिनाकर एक मैप जारी किया है।यूपी कांग्रेस ने ट्वीट किया कि 'यूपी में पिछले दिनों एक के बाद एक साधुओं की हत्याएं हुई हैं। कुछ हत्याओं को पुलिस बस आत्महत्या बता कर अपनी कन्नी काट लेती है।'



यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय लल्लू ने ट्वीट किया कि 'गोंडा में रामजानकी मंदिर के पुजारी सम्राट दास को भूमाफियाओं ने गोली मार दी। भूमाफियाओं और सत्ता के गठजोड़ ने यूपी को अपराध के हवाले कर दिया है। सरकार की जवाबदेही शून्य है, सीएम की संवेदना मरी है, बतौलेबाजी बढ़ी है। यह कथित रामराज्य है जहां कोई सुरक्षित नहीं है।'




 


यूपी कांग्रेस ने अपने जारी किए गए मैप में पिछले दो साल में बिजनौर, हापुड़, हरदोई, बुनंदशहर, बागपत, मथुरा, कन्नौज, चित्रकूट, सुल्तानपुर, रायबरेली, बाराबंकी, पीलीभीत सहित गोरखपुर में हो चुकी हत्याओं पर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा है तथा जवाब देने के लिए कहा है। 

Similar News