Kanpur Accident : अरेस्ट हुआ 26 मौतों का जिम्मेदार राजू, बोला- दारू मिली थी प्रसाद में पी ली, फिर नहीं पता क्या हुआ..
Kanpur Accident : कानपुर में शनिवार 1 अक्टूबर को ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 26 लोगों की मौत हुई थी। इस हादसे के मुख्य आरोपी राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे को लेकर राजू के चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिखी...
अरेस्ट हुआ 26 मौतों का जिम्मेदार राजू, बोला- दारू मिली थी प्रसाद में पी ली, फिर नहीं पता क्या हुआ
Kanpur Accident : उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार 1 अक्टूबर को ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 26 लोगों की मौत हुई थी। इस हादसे के मुख्य आरोपी राजू को गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे को लेकर राजू के चेहरे पर कोई शिकन नहीं दिखी, जबकि इस हादसे में खुद उसकी मां और बेटी की मौत हुई है साथ ही पत्नी के साथ ही बेटा अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं। फिलहाल राजू को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
गिरफ्तारी के बाद ट्रैक्टर-ट्राली हादसे का आरोपी राजू बोला, 'मेरा नाम राजू है... चन्द्रिका मैया गए वहां मुंडन हुआ... प्रसाद के रूप में दारू बंटी थी... प्रसाद के रूप में पी लिया था... वहां से चले फिर एक और क्वार्टर और ले लिया... उसके बाद नशे के झोंक में जान ही नहीं पाए, क्या हुआ।' राजू जब यह बातें बता रहा था तो उसके चेहरे पर किसी तरह की शिकन नहीं थी।
घटना को लेकर एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह का कहना है कि ट्रैक्टर-ट्राली दुर्घटना (Tractor-Truck Accident) में मुख्य आरोपी राजू निषाद को कल रात पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है, उस पर शराब पीकर ट्रैक्टर चलाने का आरोप था, उसने इस बात को कबूल भी किया है और उसने अपने साथियों के नाम भी बताए हैं, जो कि पहले से ही नामजद है।
बच्चों समेत 26 लोगों की गई थी जान
हादसे के बाद से ही ड्राइवर राजू फरार हो गया था। आरोप है कि राजू ने रास्ते में दारु पी ली। इसके बाद वह इतने नशे में हो गया था कि ट्रैक्टर ट्राली को सही से चला नहीं आया, जिस वजह से ट्रैक्टर ट्राली डिस बैलेंस होकर पानी में पलट गई थी, जिसमें महिलाओं-मासूम बच्चों समेत 26 लोगों की मौत हो गई और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
सबसे दर्दनाक बात यह थी कि राजू की लापरवाही के चलते खुद उसकी मां और बेटी की भी मौत हो गई थी जबकि उसकी पत्नी उसका वह बेटा जिस का मुंडन कराने गया था, वह अभी भी हॉस्पिटल में हैं। पुलिस के मुताबिक, राजू के खिलाफ उसके गांव के ही प्रीति निषाद में एफआईआर दर्ज कराई थी कि वह दारू पी रहा था, उसको रोका गया फिर भी नहीं माना।
राजू के साथ ट्राली में प्रीति भी सवार थी। वह किसी तरह बच गई। राजू के साथ तीन अन्य लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज की है। उसे बुधवार की रात को साढ क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। दुर्घटना के बाद राजू फरार हो गया था। फरारी की वजह से राजू अपने मां और बेटी के दाह संस्कार में भी नहीं शामिल हुआ था।
यहां तक उसका बेटा और पत्नी हॉस्पिटल में भर्ती हैं, उनको देखने तक नहीं गया था। 2 दिन बाद पुलिस ने प्रीति की तरफ से थाने में एफआईआर दर्ज की थी। इस मामले में पुलिस ने अभी कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।