'आज तक' के पत्रकार निलांशु शुक्ला को भी निगल गया कोरोना वायरस
पत्रकार निलांशु शुक्ला के निधन पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'नीलांशू शुक्ला जी एक होनहार पत्रकार थे, कई बार मैंने स्वयं उन्हें कार्य करते देखा है, भावभीनी श्रद्धांजलि, ईश्वर इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों को कष्ट सहने का साहस दें....
लखनऊ। कोरोना वायरस लगातार कहर बरपा रहा है। कोविड-19 संक्रमित लोगों की आए दिन मौतों की सूचना मिल रही है। तमाम लोग विभिन्न अस्पतालों में अपना इलाज करा रहे हैं। इस महामारी की चपेट में आकर अब तक कई पत्रकारों की भी मौत हो चुकी है।
लखनऊ में 'इंडिया टुडे' ग्रुप के सीनियर रिपोर्टर नीलांशु शुक्ला की सोमवार को कोरोना के चलते मौत हो गई है। वह महज 30 साल के थे और 'आजतक' चैनल में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। निलांशू की पिछले वर्ष ही शादी हुई थी। कानपुर निवासी निलांशू ने दैनिक आज अखबार से पत्रकारीय पारी की शुरूआत की थी। जिसके बाद आईबीएन-सेवन, रिपब्लिक भारत व हाल ही में आज तक का लखनऊ कार्यालय ज्वाईन किया था।
Shattered with the demise of our dear colleague and India Today's Lucknow correspondent @neelanshu512 A terrible bout of Covid claimed the life of this intrepid 30 year old reporter. The entire team is plagued with grief. May God give strength to his family and friends. Om Shanti
— Rahul Kanwal (@rahulkanwal) September 1, 2020
बताया जा रहा है कि इस महामारी के लक्षण दिखाई देने पर उन्होंने 20 अगस्त को अपना टेस्ट कराया था, जिसमें उनके पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। कोरोना के संक्रमण की चपेट में आने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सोमवार को उनका निधन हो गया। नीलांशु शुक्ला के निधन पर तमाम पत्रकारों ने दुख जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
Too young to go. Very talented and extremely hard working colleague. Never say no to a difficult assignment, story or interview. May Parameshwar grant him Moksha and strength to family to bear the immense loss. Aum Shanti...
— GAURAV C SAWANT (@gauravcsawant) September 1, 2020
इंडिया टुडे के न्यूज डायरेक्टर सहित कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट में नीलांशु के निधन पर शोक व्यक्त किया है। प्रियंका गांधी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि यूपी सरकार को नीलांशु शुक्ला के परिवार को आर्थिक मदद व सभी पत्रकारों को बीमा कवर देना चाहिए।