Breaking: जेल से छूटे अब्दुल्ला आजम खान, बोले- आम कैदियों से भी बुरा बर्ताव हमारे साथ किया गया

Breaking: हम पर भैंस चोरी, बक़री चोरी, मुर्गी चोरी, क़िताब चोरी के भी मुक़दमे है। मैं इस बारे में ज्‍यादा नहीं बोलूंगा क्‍योंकि मामला कोर्ट में है। हमारे परिवार के लिए दो साल से जेल में रहा...

Update: 2022-01-18 11:32 GMT

(जेल से छूटे अब्दुल्ला आजम खान लगाए आरोप)

Breaking: समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे अब्‍दुल्‍ला आजम खान (Abdulla Azam Khan) जेल से रिहा हो गये। जेल से रिहा होने के बाद उन्होने जेल प्रशासन पर आरोप भी लगाया है। अब्दुल्ला ने AIMIM नेता असदुद्दीन औवेसी पर निशाना साधा है। अब्‍दुल्‍ला ने कहा, 'ओवैसी साहब बोलते कुछ और हैं करते कुछ और हैं.हम अखिलेश यादव के साथ हैं. ओवैसी साहब हराने का काम न करें।

अब्‍दुल्‍ला आजम ने कहा, 'हम पर भैंस चोरी, बक़री चोरी, मुर्गी चोरी, क़िताब चोरी के भी मुक़दमे है। मैं इस बारे में ज्‍यादा नहीं बोलूंगा क्‍योंकि मामला कोर्ट में है। हमारे परिवार के लिए दो साल से जेल में रहा। मेरी मां 10 महीने जेल में रहीं जबकि मेरे पिता दो साल से जेल में हैं। मेरे ऊपर फ़र्ज़ी क़ाग़ज लगाने का आरोप हैमैंने ऐसा कुछ नहीं किया है। मैं सर्वोच्च न्यायालय से इंसाफ़ की उम्मीद करता हूं।'

पूर्व मंत्री के बेटे ने कहा, 'मेरे पिता को कोविड हुआ लेकिन 9 दिन बाद उन्हें अस्पताल भेजा गया। मेरे पिता मरते मरते बचे। मेरे पिता नौ बार विधायक और दो बार सांसद रहे लेकिन उन्हें सी क्लॉस जेल (C Class Jail) में रखा जा रहा है। वे आठ बाय आठ की कोठरी में बंद हैं।'

उन्‍होंने कहा, 'सारे मुक़दमे झूठे हैं, हमारे साथ बहुत ग़लत सुलूक किया गया है। हमारे साथ बहुत ग़लत सुलूक किया गया है। मैं ज़्यादा बोलूँगा तो फिर जेल में डाल देंग। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि पार्टी जहां से निर्देश देगी, वहां से चुनाव लड़ेंगे।'

Tags:    

Similar News