आप नेता सोमनाथ भारती पर अराजक तत्वों ने फेंकी स्याही, केजरीवाल बोले- योगी जी स्कूल इतने खराब हैं क्या?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में कहा, 'योगीजी, हमारे एमएलए सोमनाथ भारती जी आपका सरकारी स्कूल देखने जा रहे थे। उन पर स्याही फिंकवा दी? और फिर उन्हें ही गिरफ़्तार कर लिया? आपके स्कूल इतने ज़्यादा ख़राब हैं क्या?....;

Update: 2021-01-11 09:33 GMT
आप नेता सोमनाथ भारती पर अराजक तत्वों ने फेंकी स्याही, केजरीवाल बोले- योगी जी स्कूल इतने खराब हैं क्या?
  • whatsapp icon

जनज्वार ब्यूरो। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती पर सोमवार की सुबह कुछ अराजक तत्वों ने स्याही फेंक दी। सोमनाथ भारती ने इसे भाजपाइयों की हरकत करार दिया। 

इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट में कहा, 'योगीजी, हमारे एमएलए सोमनाथ भारती जी आपका सरकारी स्कूल देखने जा रहे थे। उन पर स्याही फिंकवा दी? और फिर उन्हें ही गिरफ़्तार कर लिया? आपके स्कूल इतने ज़्यादा ख़राब हैं क्या? कोई आपका स्कूल देखने जाए तो आप इतना डर क्यों जाते हो?स्कूल ठीक कीजिए।नहीं करना आता तो मनीष सिसोदिया से पूछ लीजिए।'

Full View

दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'जिन स्कूलों को आपको दिखाने में इतनी शर्म आ रही है, उन स्कूलों में UP के हमारे बच्चे पढ़ते हैं योगी जी। आप यूपी के करोड़ों बच्चों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं।'

बता दें कि रविवार को सोमनाथ भारती ने कथित तौर पर एक विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि यूपी के अस्पतालों में बच्चे पैदा हो रहे हैं, लेकिन कुत्ते के बच्चे पैदा हो रहे हैं। इसके बाद उनके खिलाफ जगदीशपुर थाने में दर्ज कराई गई थी। उनपर धारा 153-ए के तहत केस दर्ज हुआ है। सोमवार को सोमनाथ भारती को गिरफ्तार कर लिया गया। 

Tags:    

Similar News