Auraiya News : औरैया में दलित छात्र को पीटने वाला आरोपी टीचर गिरफ्तार, बवाल के बाद 35 नामजद और 250 अज्ञात पर FIR

Auraiya News : उत्तर प्रदेश के औरैया में एक दलित छात्र को एक टीचर ने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई थी। आरोपी टीचर घटना के बाद फरार हो गया था। इस मामले ने खूब तूल पकड़ा था।

Update: 2022-09-29 14:28 GMT

Auraiya News : उत्तर प्रदेश के औरैया में एक दलित छात्र को एक टीचर ने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई थी। आरोपी टीचर घटना के बाद फरार हो गया था। इस मामले ने खूब तूल पकड़ा था। कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया है। टीचर ने क्लास में बच्चे क़ो महज इसलिए पीटा था क्योंकि उसने OMR सीट में सामाजिक विज्ञान क़ो समाजक विज्ञान लिख दिया था।

बच्चों के इस टेस्ट में दलित छात्र निखित ने OMR सीट में एक खाने की दो खाने ब्लैक कर दिए थे। इस बात से नाराज टीचर ने उसे डंडे, लात और घूसों से इतना पीटा कि वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। इलाज के दौरान 18वें दिन उसकी मौत हो गई थी। शिक्षक को डीआईओएस के आदेश पर कॉलेज प्रबंधन ने निलंबित कर दिया है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार को स्कूल बंद कर दिया गया था। पोस्टमॉर्टम के बाद शाम को शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं परिजन शव को एंबुलेंस से सीधे स्कूल लेकर पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया। उधर भीम आर्मी के सदस्य भी गांव पहुंच गए और हंगामा किया। बवाल बढ़ने पर देर रात परिजन छात्र के शव को लेकर गांव चले गए। पुलिस फोर्स भी गांव पहुंच गई थी। वहीं, आईजी प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचे थे। ASP शिष्य पाल, SDM लवजीत कौर, बिधूना सीओ महेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे थे।

प्रिंसिपल बोला मैं 5 सितंबर से छुट्टी पर था

प्रधानाचार्य सुशील कुमार तिवारी ने बताया, 'मैं 5 सितंबर से अवकाश पर हूं। सूचना पर आज आया हूं।' कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरेश का कहना है, 'मुझे घटना की जानकारी नहीं है। 3 दिन बाद जब अभिभावक शिकायत करने आए तब घटना की जानकारी हुई थी।'

बच्चों को स्कूल नहीं भेजेगा पिता

राजू दोहरे खेती कर अपने परिवार का खर्च चलाता है। उसके निखित समेत तीन बच्चे थे। जिसमें से अब निखित की मौत हो गई है। इससे राजू अब डर गया है। राजू ने बताया कि वह अपने 12 साल के बेटे राघव और 6 साल के बेटे अभिषेक को स्कूल नहीं भेजेगा।

35 नामजद 250 अज्ञात पर मुकदमा

बवाल करने में 35 नामजद व 200 से 250 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। एसपी चारु निगम ने शिक्षक की गिरफ्तारी को चार टीमों का गठन किया था। गुरुवार की दोपहर पुलिस ने आरोपी शिक्षक अश्वनी सिंह को ग्वारी ग्राम के सामने स्थित पेट्रोल पम्प के सामने से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त शिक्षक को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया

Tags:    

Similar News