UP : अय्याशी करने के लिए पिता से मांगी 30 लाख की फिरौती, बेटे ने Video भेजकर दी खुद के 300 टुकड़े करने की धमकी
Uttar Pradesh: कानपुर में खुद के अपहरण की साजिश रच पिता से तीस लाख की फिरौती मांगने वाले सींचपाल सोमेंद्रनाथ तिवारी को पुलिस ने जेल भेज दिया। इससे पहले पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने क्राइम सीरियल देखकर यह पूरी साजिश रची थी...
अय्याशी करने के लिए पिता से मांगी 30 लाख की फिरौती, बेटे ने Video भेजकर दी खुद के 300 टुकड़े करने की धमकी
Uttar Pradesh: कानपुर में खुद के अपहरण की साजिश रच पिता से तीस लाख की फिरौती मांगने वाले सींचपाल सोमेंद्रनाथ तिवारी को पुलिस ने जेल भेज दिया। इससे पहले पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने क्राइम सीरियल देखकर यह पूरी साजिश रची थी। वह पिता से मोटी रकम वसूलकर अय्याशी में उड़ाना चाहता था। ये पैसा वो अपनी महिला मित्र पर खर्च करना चाहता था।
शहर के दक्षिण स्थित बर्रा दामोदरनगर के रहने वाले सोमेंद्रनाथ सिंचाई विभाग में सींचपाल के पद पर कार्यरत है। मंगलवार 15 नवंबर को सींचपाल ने खुद के अपहरण की साजिश रची। परिजनों को व्हाट्सएप्प पर 30 लाख रूपये की फिरौती का मैसेज भिजवाया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। देर रात पुलिस ने सोमेंद्र को घंटाघर के एक होटल से पकड़ लिया था।
खुद का वीडियो भेजकर दी धमकी
सोमेंद्र के परिजनों ने जब व्हाट्सएप्प पर मैसेज कर पूछा कि कैसे यकीन करें कि सोमेंद्र तुम्हारे पास है। जिसके बाद यकीन दिलाने के लिए सोमेंद्र ने खुद ही अपना एक वीडियो बनाकर भेजा। उसने यह भी लिखा कि अगर पैसे नहीं दिये तो इसके 300 टुकड़े कर देंगे। जब पुलिस ने उससे पूछा कि टुकड़े करने की बात जेहन में कैसे आई, तो उसने कहा कि खबर पढ़ी थी, दिल्ली में एक शख्स ने अपनी महिला मित्र के 35 टुकड़े कर दिये थे।
इतने लाख में तय हुई थी डील
डीसीपी साउथ ने बताया कि सोमेंद्र ने पहले तीस लाख की फिरौती मांगी थी। मना करने पर रकम कम करने लगा। आखिर में वह दस लाख रूपये में तैयार हो गया। पुलिस ने उसपर धोखाधड़ी, खुद की मौत का भय दिखाकर वसूली करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
DCP साउथ प्रमोद माथुर ने प्रेसवार्ता कर बताया कि सोमेंद्र नाथ अपनी एक महिला मित्र पर पैसे खर्च करता है। इसलिए उसने यह साजिश रची। पुलिस की पूछताछ में उसने खुद यह बात कबूल की है। आरोपी पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।