Azam Khan Health News: सपा नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल के ICU में भर्ती
Azam Khan Health News: सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खान की तबीयत गुरुवार को अचानक बिगड़ गई। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने से तत्काल लखनऊ के मेदांता में भर्ती कराया गया है।
Azam Khan Health News: सपा नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल के ICU में भर्ती
Azam Khan Health News: सपा नेता और पूर्व मंत्री आजम खान की तबीयत गुरुवार को अचानक बिगड़ गई। उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने से तत्काल लखनऊ के मेदांता में भर्ती कराया गया है। सांस लेने में तकलीफ को देखते हुए चिकित्सक टीम ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। पांच डाक्टरों की टीम स्वास्थ्य की देखरेख करेगी। बताया जाता है कि डॉक्टरों ने अगले 48 घंटे उनके लिए बेहद क्रिटिकल बताए हैं।
पूर्व मंत्री आजम खान को निमोनिया का असर बताया जा रहा है। पोस्ट कोविड सिम्टम हैं।निमोनिया फेफड़ों तक पहुंच गया है। इसी के कारण सांस लेने में दिक्कत हो रही है। आजम खान को सीतापुर जेल में रहने के दौरान कोरोना पाजटिव दूसरी लहर में भी संक्रमण की चपेट में आये। कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद स्वास्थ्य में सुधार हुआ। इस बार उन्हें निमोनिया ने तेजी से जकड़ा है। डॉक्टरों के अनुसार अगले 48 घंटे बेहद क्रिटिकल हैं। पांच डॉक्टरों की टीम आजम की देखरेख में लगी है। पहले भी आजम का इलाज मेदांता में होता रहा है।
मेदांता अस्पताल के निदेशक की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उनकी हालत स्थिर और क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में है। मेदांता की क्रिटिकल केयर टीम के प्रमुख दिलीप दुबे और उनकी टीम पूर्व मंत्री आजम का इलाज कर रही है।