Bahraich News: बहराइच में बड़ा हादसा, ट्रक और टैंपो ट्रेवलर की भीषण टक्कर, हादसे में सात की मौत, 12 घायल

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।;

Update: 2022-05-29 05:55 GMT
Bahraich News: बहराइच में बड़ा हादसा, ट्रक और टैंपो ट्रेवलर की भीषण टक्कर, हादसे में सात की मौत, 12 घायल
  • whatsapp icon

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कई लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

ये हादसा लखीमपुर-बहराइच हाइवे पर मोतीपुर इलाके में हुई है। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी टेंपो ट्रैवलर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में टेंपो ट्रैवलर में सवार एक महिला समेत 7 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत जबकि 12 श्रद्धालु घायल हो गए। बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रैवलर में सवार श्रद्धालु कर्नाटक से अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया है। स्थानीय नागरिक की मदद से हादसे में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।


पुलिस के अनुसार सभी श्रद्धालु कर्नाटक के रहने वाले हैं। जो उत्तराखंड से दर्शन के बाद काशी जा रहे थे। मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि सूचना मिली था कि बहराइच-लखीमपुर मार्ग पर स्थित नैनिहा के पास ट्रक और टैंपो ट्रेवलर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत तेज होने के कारण टैंपो ट्रेवलर के परखच्चे उड़ गए।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम योगी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

Tags:    

Similar News