Barabanki News : पत्नी और भाई की गडासे से काट कर निर्मम हत्या, युवक खुद को मारी गोली

Barabanki News: पत्नी से भाई के अवैध संबध होने के शक में युवक ने भाई और पत्नी की गडासे से काट कर हत्या कर दी। उसने पिता को भी घायल कर अपने गर्दन में तमंचे से गोली मार ली। गंभीर घायल पिता,पुत्र को अस्पताल ले जाया गया।;

Update: 2022-07-15 12:00 GMT
Barabanki News : पत्नी और भाई की गडासे से काट कर निर्मम हत्या, युवक खुद को मारी गोली

Barabanki News : पत्नी और भाई की गडासे से काट कर निर्मम हत्या, युवक खुद को मारी गोली

  • whatsapp icon

Barabanki News:  पत्नी से भाई के अवैध संबध होने के शक में युवक ने भाई और पत्नी की गडासे से काट कर हत्या कर दी। उसने पिता को भी घायल कर अपने गर्दन में तमंचे से गोली मार ली। गंभीर घायल पिता,पुत्र को अस्पताल ले जाया गया।

यूपी में बाराबंकी में

सुबेहा थाना क्षेत्र के शुक्लपुर गांव में आज शुक्रवार दोपहर एक युवक ने अपनी पत्नी व बड़े भाई की हत्या कर दी। शुकुलपुर गांव का युवक विजय कुमार (35) अपनी छत पर तमंचे के साथ मौजूद है। पुलिस मौके पहुंची तो वहां ग्रामीणों की भीड़ लगी थी। युवक तमंचा लहरा रहा था। लोग कुछ समझ पाते युवक गर्दन में गोली मार ली। पुलिस ने नीचे उतार युवक से पूछताछ की तो उसने एक बड़ा खुलासा किया।


युवक ने बताया कि उसने अपनी पत्नी अंजलि (35) की दो दिन पहले हत्या कर दी है और उसका शव घर में मौजूद है। उसने यह भी बताया कि पत्नी से संबंध होने के कारण उसने अपने बड़े भाई विजय को भी मार डाला है।युवक ने अपने पिता राज नारायण (63) को घायल करने की बात बतायी। घटना के बाद गांव में हडकंप मच गया। जब घर की तलाशी ली तो दो शव पडे देख दंग रह गई। दोनों घायलों का इलाज चल रहा है।

एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि, युवक ने अपने भाई व पत्नी की हत्या धारदार हथियार से हत्या करने के अलावा पिता को भी घायल किया और खुद को भी गोली मार ली है। एसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया पत्नी का भाई के साथ अवैध संबंध होने के कारण युवक ने यह कदम उठाया। मामले की जांच की जा रही है। भूमि विवाद की बात भी सामने आयी है। बाद ही सारा सच सामने आएगा। ग्रामीण भूमि विवाद होने की बात कह रहे हैं।

Tags:    

Similar News