Bareilly News: बरेली में अमृत विचार अखबार के संचालक की कार पर हमला, गोली लगने से डॉ. केशव की हालत गंभीर
Bareilly News: रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज (Rohilkhand Medical College) बरेली के मैनेजिंग डायरेक्टर व दैनिक अमृत विचार (Amrit Vichar) अखबार के संचालक डॉ. केशव कुमार अग्रवाल (Dr. Keshav Kumar Agarwal) पर शनिवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया।
बरेली से निर्मल कांत शुक्ल की रिपोर्ट
Bareilly News: रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज (Rohilkhand Medical College) बरेली के मैनेजिंग डायरेक्टर व दैनिक अमृत विचार (Amrit Vichar) अखबार के संचालक डॉ. केशव कुमार अग्रवाल (Dr. Keshav Kumar Agarwal) पर शनिवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने उनकी कार पर फायरिंग की। गोली डॉ. केशव के जबड़े को तोड़ती हुई बाहर निकल गई। उनकी हालत बेहद गंभीर है। केशलता अस्पताल बरेली में उनका ऑपरेशन किया जा रहा है। इस बड़ी वारदात से पूरे जनपद में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि डॉ. केशव कुमार अग्रवाल शनिवार को रात तकरीबन 9 बजे स्टेडियम रोड स्थित हनुमान मंदिर से पूजा करके वापस कार से अपने घर लौट रहे थे। डॉ. केशव कुमार अग्रवाल कार में पिछली सीट पर बैठे थे। जैसे ही उनकी कार आगे बढ़ी, पीछे से बाइक पर आए दो हमलावरों ने उन पर गोली चला दी। गोली कार का शीशा तोड़कर उनकी गर्दन में बाईं ओर लगकर जबड़े को तोड़ते हुए बाहर निकल गई। इसके बाद अपराधी वहां से फरार हो गए। जख्मी हालत में उन्हें अस्पताल के लिए रवाना किया गया।
उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना स्टेडियम रोड स्थित एकता नगर में सेंट फ्रांसिस स्कूल के सामने घटित हुई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हुई। पुलिस की इस मामले में जांच जारी है। सूचना मिलते ही अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली राजकुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण मौके पर पहुंचे। घटना स्थल के आसपास के लोगों से जानकारी की। बाद में दोनों अधिकारी केशलता अस्पताल में घायल डॉ. केशव कुमार अग्रवाल को देखने पहुंचे। शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार भी केशलता अस्पताल पहुंचे और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात की।
एडीजी जोन ने दिए दिशा निर्देश
#bareillypolice
— Bareilly Police (@bareillypolice) February 27, 2022
थाना बारादरी के अंतर्गत घटित घटना में पुलिस के द्वारा धारा 307 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि जमीन के मामले को लेकर विवाद था। एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है,जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा के सम्बन्ध में। pic.twitter.com/FjTa79xGj6
अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली राजकुमार ने थाना बारादरी क्षेत्रांतर्गत चिकित्सक के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर घायल कर देने के घटनास्थल का निरीक्षण कर संबंधित को शीघ्र घटना के अनावरण हेतु निर्देशित किया गया एवं अस्पताल में भर्ती घायल चिकित्सक की कुशलता ली गई।