BHU News Today : प्रोफेसर की पत्नी को विधवा लगती है मनहूस ! बोली, मत आया करो मेरे सामने, स्कूटी से टक्कर मारकर किया जख्मी

BHU News Today : जब दुनिया में ईश्वर ही की अवधारणा को तोड़ते हुए धरती से इतर दूसरे ग्रहों पर इंसानों के लिए कॉलोनियां बनाने की बात चल रही हो तब ऐसे समय में इंसानियत को शर्मसार करने वाले लोग भारत की शोभा बढ़ा रहे हैं।

Update: 2022-11-05 16:49 GMT

BHU News Today : जब दुनिया में ईश्वर ही की अवधारणा को तोड़ते हुए धरती से इतर दूसरे ग्रहों पर इंसानों के लिए कॉलोनियां बनाने की बात चल रही हो तब ऐसे समय में इंसानियत को शर्मसार करने वाले लोग भारत की शोभा बढ़ा रहे हैं। ऐसे ही एक नमूने के तौर पर एक ऐसी महिला का नाम सामने आया है जो किसी गांव देहात की अनपढ़ महिला नहीं बल्कि दुनिया के नामचीन बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में बच्चों को सभ्यता का पाठ पढ़ाने वाले एक प्रोफेसर की पत्नी है। बीएचयू के इन प्रोफेसर के पढ़ाए बच्चों ने इंसानी सभ्यता को किस हद तक आत्मसात किया होगा, यह तो नहीं पता। लेकिन उनकी धर्मपत्नी की दिमागी हालत का कुल स्तर यह है कि एक विधवा महिला उन्हें विधवा होने की वजह से ऐसी मनहूस लगती है, जिसका सुबह सुबह उनके सामने पड़ना गलत है। ऐसा होने से प्रोफेसर की इस पत्नी को पाप लगता है।

वाराणसी शहर की 65 साल की इस विधवा महिला के मुताबिक बीएचयू में एक प्रोफेसर की पत्नी ने महिला से अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है। महिला के अनुसार प्रोफेसर की पत्नी ने उनसे कहा कि तुम विधवा हो। इसलिए जब मैं सुबह सुबह घर से बाहर निकलती हूं तो मेरे सामने मत आया करो। तुम मनहूस हो और तुमको देखकर मुझे पाप चढ़ता है। जब भी मैं घर से बाहर निकलूं तुम मेरे सामने मत पड़ा करो।

65 साल की इस बुजुर्ग विधवा महिला ने बीएचयू में गणित विभाग के प्रोफेसर की पत्नी पर यह सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है कि शुक्रवार की शाम कैंपस में बुजुर्ग महिला आशा देवी को प्रोफेसर की पत्नी ने स्कूटी से टक्कर मार दी। इस टक्कर की वजह से उन्हें कई जगह चोटें आई। इसके अलावा बुजुर्ग महिला को अपशब्द भी कहे गए।

इस घटना के बाद बुजुर्ग महिला जब अपनी शिकायत लेकर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के ऑफिस पहुंची तो वहां पर उनकी शिकायत दर्ज करके एफआईआर को अगली कार्यवाही के लिए लंका थाना पुलिस को फारवर्ड कर दिया गया। विधवा महिला ने इस शिकायत में प्रोफेसर की पत्नी से अपनी जान को खतरा बताते हुए लिखा है कि वह मेरी जान की रक्षा की जाए।

Tags:    

Similar News