Kanpur Accident : मुंडन समारोह से लौटते वक्त कानपुर में बड़ा सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 2 दर्जन से अधिक की मौत

श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। जिसके बाद श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। खबर लिखे जाने तक दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत की खबर आ रही है। ये सभी लोग एक मुंडन संस्कार से लौट रहे थे...;

Update: 2022-10-01 17:30 GMT
Kanpur Accident

Kanpur Accident : कानपुर के साढ़ में बड़ा सड़क हादसा, लगभग 24 की मौत

  • whatsapp icon

Kanpur Accident : कानपुर के थाना साढ़ क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। जिसके बाद श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। खबर लिखे जाने तक दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि कई और लोगों की भी मौत हो गई है। ट्राली में करीब 40 लोग सवार थे। सूचना के बाद कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंची है, राहत-बचाव कार्य जारी है।

राहत कार्य में जुटी पुलिस

लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। जानकारी होने पर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पहुंच गए. पुलिस स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है। (Kanpur Road Accident) घायलों को पास की सीएचसी में भर्ती कराया जा रहा है। वहीं हादसे में 20 शव अभी तक बरामद किए जा चुके हैं, जबकि अन्य श्रद्धालुओं के भी दबे होने की आशंका है।

मुंडन संस्कार से लौट रहे थे सभी

जानकारी के अनुसार, कोरथा गांव के रहने वाले माता-पिता अपने बच्चे का मुंडन कराने रिश्तेदारों संग चंद्रिका देवी मंदिर गए थे. बच्चे का पिता ही ट्रैक्टर-ट्रॉली चला रहा था. घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि हादसे के समय तीन चार जो लोग कूद गए, वो ही बचे हैं. बाकी लोग दबे हुए हैं. हादसे में माता-पिता और जिस बच्चे का मुंडन था, उसकी भी मौत हो गई है.

घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा है। एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह और घाटमपुर एसओ मौके पर मोर्चा संभाले हुए हैं। एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया जा रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायलों को कानपुर के हैलट अस्तपाल रेफर किया जा रहा है। सूचना के बाद मौके पर एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह मौके पर पहुंचे हैं। डीएम कानपुर नगर विशाख जी समेत कई अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना को लेकर ट्वीट किया है। उन्होने कहा कि, 'जनपद कानपुर में हुई सड़क दुर्घटना अत्यंत हृदय विदारक है। जिलाधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर युद्ध स्तर पर राहत व बचाव कार्य संचालित करने तथा घायलों के समुचित उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।'

Tags:    

Similar News