किसानों के आठ दिसंबर के भारत बंद का बढा कारवां, मायावती व शिवसेना भी समर्थन में आयी
आठ दिसंबर के किसानों के भारत बंद को अधिकतर प्रमुख क्षेत्रीय दलों का समर्थन मिल गया है। सोमवार की सुबह मायावती ने भी बंद को समर्थन देने का ऐलान कर दिया है...
जनज्वार। नरेंद्र मोदी सरकार के तीन कृषि कानून के खिलाफ किसानों के पिछले 15 दिनों से जारी आंदोलन का एक अहम मोड़ आठ दिसंबर को इस मुद्दे को लेकर होने वाला भारत बंद साबित होगा। किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए इस बंद को राजनीतिक दलों के समर्थन का दायरा बढता जा रहा है। मुख्य विपक्षी कांग्रेस व वाम दलों के बाद कई क्षेत्रीय दल भी इस बंद के समर्थन में आ गए हैं और उम्मीद है कि बंद के एक दिन पहले सात दिसंबर को इस तरह के समर्थन का दायरा और बढेगा।
अबतक किसान आंदोलन पर तटस्थ दिख रही बसपा भी अब बंद के समर्थन में आ गई है। सोमवार सुबह बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक ट्वीट कर ऐलान किया कि उनकी पार्टी बंद का समर्थन करती है। मायावती ने अपने ट्वीट में कहा कि कृषि से संबंधित तीन नए कानूनों की वापसी को लेकर देश भर के किसान आंदोलित हैं व उनके संगठनों ने आठ दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है, बीएसपी भी उसका समर्थन करती है। साथ ही केंद्र से किसानों की मांगों को मानने की भी पुनः अपील करती है।
उत्तरप्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा ने भी बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को ट्वीट कर आठ दिसंबर के भारत बंद को पूर्ण समर्थन का ऐलान किया। वहीं, सोमवार को उनकी पार्टी किसान यात्रा कर रही है। कन्नौज में हो रही इस यात्रा के जरिए अखिलेश यादव किसानों के समर्थन में एकजुटता की अपील करेंगे। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से इसमें एकजुटता की अपील की है।
वहीं, महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी के साथ सरकार चला रही शिवसेना ने भी रविवार रात बंद के समर्थन का ऐलान किया। शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने एक ट्वीट कर कहा कि देश के किसानों द्वारा किए जा रहे आठ दिसंबर के भारत बंद को शिवसेना पूर्ण समर्थन करती है। उन्होंने लिखा कि किसान अन्नदाता हैं, इसलिए उनके प्रति हमारी नैतिक जिम्मेवारी के नाते देश की जनता को भी किसानों के बंद में स्वेच्छा से हिस्सा लेना चाहिए। शिवसेना किसानों की मांग और आठ दिसंबर के भारत बंद में उनके साथ है।
झारखंड में कांग्रेस के साथ सरकार चला रहे झामुमो ने भी बंद का समर्थन किया है। झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष व राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को ट्वीट कर बंद को सफल बनाने का आह्वान किया है।
तमिलनाडु में मुख्य विपक्षी द्रमुक ने बंद का समर्थन किया है। गैर एनडीए शासित अधिकतर राज्यों में सत्तापक्ष के दलों ने ही बंद के आह्वान का समर्थन कर दिया है, वहीं जहां एनडीए सरकार में है, वहां मुख्य विपक्षी दलों ने बंद का समर्थन किया है।
पश्चिम बंगाल में सरकार चला रही तृणमूल कांग्रेस ने भी किसानों के भारत बंद को नैतिक समर्थन देने का ऐलान किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा है कि बंगाल में उनकी पार्टी अपने विरोध प्रदर्शन में इस कानून को वापस लेने की मांग करेगी और इससे संबंधित विधेयक को संसद की स्थायी समिति या सलेक्ट कमेटी में भेजने की मांग करेगी।