Champawat Viral Video: उत्तराखण्ड के मामूली नाले को भी न समझें मामूली, नाले में बस पलटने का लाइव वीडियो देखकर लें सबक

Champawat Viral Video: राज्य के मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार उत्तराखंड के कई जिलों में मंगलवार 19 जुलाई की सुबह से ही बारिश का दौर शुरू है। रामनगर के धनगढ़ी नाले में सुबह एक यात्री बस फंसने से बस में बैठे यात्रियों की जान पर बन आई तो चम्पावत जिले के एक बरसाती नाले में एक स्कूल बस उस समय बह गई, जब वह स्कूल के लिए बच्चों को ले जाने जा रही थी।

Update: 2022-07-19 13:37 GMT

Champawat Viral Video: उत्तराखण्ड के मामूली नाले को भी न समझें मामूली, नाले में बस पलटने का लाइव वीडियो देखकर लें सबक

Champawat Viral Video: राज्य के मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार उत्तराखंड के कई जिलों में मंगलवार 19 जुलाई की सुबह से ही बारिश का दौर शुरू है। रामनगर के धनगढ़ी नाले में सुबह एक यात्री बस फंसने से बस में बैठे यात्रियों की जान पर बन आई तो चम्पावत जिले के एक बरसाती नाले में एक स्कूल बस उस समय बह गई, जब वह स्कूल के लिए बच्चों को ले जाने जा रही थी।

बसती नाले में बहने वाली इस स्कूल बस का मौके पर मौजूद लोगों ने वीडियो भी बनाया जिसमें दिख रहा है कि कैसे बस चालक ने दुस्साहस का परिचय देते हुए बस को इस नाले से पार करने की कोशिश में बस को जानबूझकर नाले में डाला था। इस नाले का यह वीडियो राज्य से बाहर के उन लोगों के लिए भी एक सबक है जो इन बरसाती नालों में पानी का जलस्तर कम देखते हुए अपनी जान दांव पर लगाने का दुस्साहस कर बैठते हैं। पहाड़ के इन बरसाती नालों में पानी का जलस्तर देखने में भले ही कम लगता हो लेकिन पानी का बहाव तेज होने की वजह से यह नाले जानलेवा साबित होते हैं।

Full View

मंगलवार को बारिश से उफनाए धनगढ़ी नाले में सुबह एक यात्री बस धनगढ़ी नाले के बीचों बीच फंस गई। जिस वजह से बस में बैठे यात्रियों की जान पर बन आई। हालांकि बस के नाले में फंसने के समय पानी उतना ज्यादा नहीं था कि बस को कोई बड़ा खतरा होता। लेकिन बारिश के बदस्तूर जारी रहने के कारण कभी भी नाले का पानी बढ़ने का खतरा बना हुआ था। नाले में बस के फंसने की सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से नाले में फंसी इस बस को बाहर निकाला। इस दौरान नेशनल हाइवे पर मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। इसी नाले पर बीते दिनों शिक्षकों की एक कार बह गई थी। इस कार में मौजूद शिक्षकों ने कार से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई थी। काशीपुर बुआखाल हाईवे 309 कुमाऊं और गढ़वाल को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। जिस पर एक धनगढ़ी नाला भी पड़ता है। यह नाला बरसात के दिनों में रौद्र रूप ले लेता है। अकसर पहाड़ों में बारिश होने पर यह बरसाती नाला उफान पर आ जाता है। इस नाले पर पुल बन रहा है जिसका चालीस प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।

बरसाती नाले में स्कूल बस बहने का मामला चम्पावत जिले के टनकपुर की किरोड़ा बरसाती नाले का है। हादसे के वक्त बस में केवल चालक व हेल्पर ही मौजूद थे। स्कूल बस मंगलवार की सुबह टनकपुर पूर्णागिरी रोड में स्कूली बच्चों को लेने जा रही थी। बस ड्राइवर ने उफनाए हुए बरसाती नाले को देखने के बाद भी बस को नाला पार करने के लिए जबरन नाले में डाल दिया था। लेकिन आधे रास्ते में पहुंचने के दौरान ही बस चालक के नियंत्रण से बाहर होने लगी तो चालक को अपनी गलती का एहसास होने लगा। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और बस किरोड़ा नाले को पार करने के दौरान बरसाती नाले में ही पलट गई।

इस हादसे के समय बस में केवल दो ही लोग थे। बस में मौजूद चालक व हेल्पर बस का फ्रंट शीशा टूटने की वजह हुई खाली जगह से बाहर निकले। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया। स्कूल बस के किरोडा़ बरसाती नाले में बहने की सूचना पर स्थानीय प्रशासन के लोग मौके पर पहुंच गए हैं। जेसीबी की मदद से इस स्कूल बस को बाहर निकाला जा रहा है। इस क्षेत्र के लोग किरोड़ा नाले में पुल बनाए जाने की मांग लंबे समय से करते आ रहे हैं, लेकिन राजनीतिक उदासीनता के चलते इस पर कभी ध्यान नहीं दिया गया। जिससे हर साल बरसात में पूर्णागिरि रोड के ग्रामीणों को खासी दिक्कतों को सामना करना पड़ता है। इस किरोड़ा बरसाती नाले में पूर्व में भी बरसात के समय वाहन बहने की कई दुर्घटनाएं हो चुकी है।

Tags:    

Similar News