CM योगी ने पुलिस भेजकर संजय सिंह के आफिस में डलवाया ताला, मकान मालिक को भी मिली धमकी

संजय सिंह ने आज एक वीडियो वायरल कर उत्तर प्रदेश में खुद पर अब तक पांच मुकदमे दर्ज हो चुकने की बात कही, उन्होंने सीएम आदित्यनाथ पर अपने कार्यालय में ताला डलवा देने को लेकर आरोप भी लगाया है...

Update: 2020-08-16 11:20 GMT

मनीष दुबे की रिपोर्ट

अलीगढ़। आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यससभा सांसद संजय सिंह के खिलाफ 2 दिन पहले अलीगढ़ समेत लखीमपुर खीरी में दो मुकदमे दर्ज करवाए गए थे। तहरीर के आधार पर संजय सिंह के खिलाफ भावनाएं आहत करने संबंधी धाराओं में यह मुकदमे दर्ज करवाये गये थे। संजय सिंह ने आज एक वीडियो वायरल कर उत्तर प्रदेश में खुद पर अब तक पांच मुकदमे दर्ज हो चुकने की बात कही। उन्होंने सीएम आदित्यनाथ पर अपने कार्यालय में ताला डलवा देने को लेकर आरोप भी लगाया है।

दरअसल यह सब बातें तब हुई जब संजय सिंह ने यूपी एसटीएफ को ठाकुर फ़ोर्स कहकर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था। जिसके बाद सांसद पर दो मुकदमे दर्ज हुए। आप सांसद ने यूपी सीएम पर अपने कार्यालय में ताला डलवा देने का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि 'योगी जी क्या बचकाना खेल रहे, मेरे कार्यालय पर ताला डलवा दिया रात 12 बजे सुबह 8 बजे फिर 10 बजे पुलिस भेजकर मकान मालिक को धमकाया इतनी मेहनत अपराध रोकने में करते तो जनता का भला होता चिंता मत करो हम आम आदमी हैं सड़क पर कार्यालय खोल लेंगे लेकिन आपकी जुल्मी सरकार को बेनक़ाब करता रहूँगा।'

पूर्व आईएएस अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने आप सांसद संजय सिंह के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि 'विपक्षी दल के नेता के कार्यालय पर ताला डलवाना, पुलिस भेज कर मकान मालिक को धमकाना, ये उत्तरप्रदेश में क्या हो रहा है @myogiadityanath जी? पुलिस आपने लोकतंत्र को कुचलने के लिए रखी है, फिर अपराध रुके भी तो कैसे?'

इससे पहले संजय सिंह ने अयोध्या शिलान्यास में राष्ट्रपति को न बुलाये जाने पर भी सवाल उठाया कहा जबसे मैंने यह मुद्दा उठाया है, तभी से मेरे पास ढेरों फोन आ रहे हैं। राजभर, कुर्मी, गड़ेरिया, कश्यप, लोध, कुम्हार, नाई, बढ़ई, सोनकर, वाल्मीकि, जाटव, पासवान, धोबी, कोली समाज के लोगों में भी सरकार के प्रति भारी गुस्सा है। सभी समाज के लोग फोन करके अपनी उपेक्षा की बात कह रहे हैं।

आप सांसद ने कहा कि ब्राह्मण समाज सरकार से बेहद नाराज है। भाजपा के 58 विधायक ब्राह्मण हैं। सभी में बेहद गुस्सा है। उन्होंने उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा से सवाल पूछा कि खुद ब्राह्मण होकर भी वह ब्राह्मणों के साथ हो रहे अन्याय पर चुप क्यों हैं। संजय सिंह ने ब्राह्मण कार्ड उछालते हुए कहा कि एसटीएफ को लोग 'स्पेशल ठाकुर फोर्स' कहने लगे हैं, जो चुन-चुनकर ब्राह्मणों को मार रही है। लोग कह रहे हैं कि प्रदेश सरकार न केवल दलितों के खिलाफ है बल्कि यह सिर्फ ठाकुरों की सरकार है।

संजय सिंह ने डेप्युटी सीएम केशव मौर्या से सवाल करते हुए कहा कि मौर्य बिरादरी के लोग भी सरकार से नाराज हैं, क्योंकि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी लाचार हैं और अपने समाज का कोई काम नहीं करा पा रहे हैं। भाजपा ने केशव मौर्य का इस्तेमाल सिर्फ वोट के लिए किया। उन्होंने केशव मौर्य से भी सवाल पूछा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में अपनी जाति के कितने लड़कों को नौकरी दिलवाई है। प्रदेश में कितने मौर्य, तेली डीएम, एसपी व थानेदार हैं।

Tags:    

Similar News