Digital Rape : नोएडा के स्कूल में चार साल की बच्ची से डिजिटल रेप, जानिए ये क्या है डिजिटल रेप
Digital Rape : नोएडा (Noida) के एक निजी स्कूल (Private School) में एक चार साल की मासूम छात्रा के साथ डिजिटल रेप (Digital Rape) का मामला सामने आया है। आरोप है कि छात्रा से स्कूल के बाथरूम (Bathroom) में डिजिटल रेप किया गया।
Digital Rape : नोएडा के स्कूल में चार साल की बच्ची से डिजिटल रेप, जानिए ये क्या है डिजिटल रेप
Digital Rape : नोएडा (Noida) के एक निजी स्कूल (Private School) में एक चार साल की मासूम छात्रा के साथ डिजिटल रेप (Digital Rape) का मामला सामने आया है। आरोप है कि छात्रा से स्कूल के बाथरूम (Bathroom) में डिजिटल रेप किया गया। वारदात सात सितम्बर की बताई जा रही है। घरवालों ने पता चलने के बाद बुधवार को पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पॉस्को एक्ट (POSCO Act) में मुकदमा दर्ज कर के मामले की छानबीन में जुट गई है।
नोएडा के सेक्टर 30 (Sector 30) में रहने वाली एक महिला ने कल यानि बुधवार को पुलिस थाना सेक्टर 39 में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया है कि, उनकी 4 साल की बेटी नोएडा सेक्टर 37 (Sector 37) के एक निजी स्कूल में पढ़ती है। बीते सात सितंबर को एक अज्ञात युवक ने स्कूल के बाथरूम में उनकी बेटी के साथ डिजिटल रेप किया है। घर आकर बेटी ने पूरे शरीर में खुजली की बात बताई, जिसके बाद उन्होंने पाउडर लगा दिया। लेकिन जब समस्या बढ़ने लगी तो उन्होंने डॉक्टर को दिखाया। डॉक्टर से बातचीत में ही बेटी ने अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया।
शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर 39 (Sector 39) पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसीपी रजनीश वर्मा ने मीडिया को बताया कि सात और आठ सितम्बर की स्कूल की CCTV फुटेज खंगाली गई है। 7 सितम्बर को बच्ची स्कूल के बाथरूम में जाती दिख रही है, लेकिन उसके साथ अन्य कोई बाथरूम में नहीं घुसता है। इस दौरान स्कूल स्कूल की महिला स्टाफ भी बाहर खड़ी रहती है। हालांकि, पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है। बच्ची का मेडिकल भी कराया जा रहा है। जांच पूरी के बाद ही साफ़ तौर पर कुछ कहा जा सकता है।
क्या है डिजिटल रेप
डिजिटल रेप का मतलब ऑनलाइन या इंटरनेट के माध्यम से किया गया रेप या यौन उत्पीडन तो बिल्कुल भी नहीं है। डिजिटल रेप अंग्रेजी भाषा के दो शब्दों डिजिट और रेप से मिलकर बना है। अंग्रेजी में डिजिट का मतलब होता है- उंगली, अंगूठा या पैर की उंगली। अर्थात, जब कोई व्यक्ति जबरन किसी महिला के निजी अंगों को अंगुली या अंगूठे से छेड़छाड़ करता है, तो यह डिजिटल रेप कहलाता है। इस तरह के कई मामले सामने आते रहते हैं और विदेशों की तरह भारत में भी इसके खिलाफ कानून बना है।