Etah News: ऊंची जाति के दबंगों ने दलितों को मंदिर में पूजा करने से रोका-कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन
Etah News: यूपी में एटा जिले के हिम्मत नगर बझेरा के दलितों को एक शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने पर रोक दिया गया। इससे नाराज पुरुष और महिलाएं मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
Etah News: यूपी में एटा जिले के हिम्मत नगर बझेरा के दलितों को एक शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने पर रोक दिया गया। इससे नाराज पुरुष और महिलाएं मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।
मामला सदर तहसील के हिम्मत नगर बझेरा का है। आरोप है कि दलित समाज के लोग पिछले दिन सोमवार को सावन के पहले दिन शिव मंदिर में पूजा अर्चना के लिए गये तो दयाशंकर और उसके बेटे ने पूजा करने से रोक दिया। जिससे लोगों में नाराजगी आक्रोश फैल गया। उन्होंने बताया कि दयाशंकर दबंग व्यक्ति है उसने मंदिर में कब्जा कर लिया और जब कोई पूजा अर्चना के लिए जाता वापस कर दिया जाता है।
पीडितों का आरोप है कि दबंग ने हमलावर कुत्ते भी पाल रखा जो किसी को नजदीक फटकने नहीं देते है। माली का भी आरोप है कि गांवों के लोगों से चंदा एकत्र करके पौधे और फूलों की क्यारी मंदिर परिसर में लगवायी गई थी। बडे़ पेडो को बिक्री करके कटवा दिया गया।
इससे नाराज पीड़ित कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने पूरे मामले की जिलाधिकारी से की शिकायत की है। उन्होंने बताया सोमवार को अनुसूचित जाति के लोग शिव मंदिर में पूजा करने के लिए गये तो दबंग दयाशंकर ने गाली-गलौज करके भगा दिया। अधिकारी ने जांच कराकर उचित कार्यवाही करने की बात कही है।