पूर्व IAS ने योगी को बताया 'एक्सीडेंटल मठाधीश' से 'एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री' तो सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

Lucknow News: कितनी बेबसी और लाचारी होती होगी ना एक अयोग्य के सामने बिना चेन से बंधे होने के बावजूद सुअर जैसा जय जय करने में। दर्द ज्यादा हो अगर झुकने के बाद तो कोलगेट से मुंह धो लिया करे दिन में तीन बार...

Update: 2022-01-04 06:49 GMT

(योगी पर टिप्पणी को लेकर ट्रोल हो रहे सूर्य प्रताप)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह (IAS Surya Pratap Singh) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के लिए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में आईएएस ने योगी को एक्सीडेंटल मठाधीश से एक्सीडेंटल सीएम तक बता दिया। अपने इस ट्वीट के बाद ट्वीटर पर सूर्य प्रताप जमकर ट्रोल किए जा रहे।

पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप ने आज मंगलवार 04 जनवरी को ट्वीट किया कि, 'एक्सीडेंटल मठाधीश' से 'एक्सीडेंटल मुख्यमंत्री' तक का सफर यदि ऐसा हो कि कभी कार के पीछे दौड़ना तो कभी एयरपोर्ट पर हाथ जोड़े खड़ा रहना दिनचर्या बन जाए, तो कितना मन मसोसना पड़ता होगा।' सूर्य प्रताप द्वारा किए गये इस ट्वीट के बाद यूजर्स जमकर उनकी क्लास ले रहे हैं।

सिंह उमेश नाम के यूजर ने लिखा, 'जब आप भी नोकरी करते थे तो ऐसा ही किया करते थे और हमारा सनातन धर्म का संस्कार है बिरोध करना अलग बिषय होता है और माता पिता का दिया गया संस्कार अलग होता है बहुत ही छोटे विचार हैं आपके घृणित मानसिकता हैं आपकी इतना लिखने के बाद भी कभी मुलाकात हुई तो हमारे संस्कार आपका अभिवादन ही करें।'

प्रिंस कुमार नाम के यूजर लिखते हैं, 'एक्सीडेंटल गर्भधारण से लेकर पागलों के सरताज को जन्म देने के सफर की कहानी कभी सुनाइए ना। कितनी बेबसी और लाचारी होती होगी ना एक अयोग्य के सामने बिना चेन से बंधे होने के बावजूद सुअर जैसा जय जय करने में। दर्द ज्यादा हो अगर झुकने के बाद तो कोलगेट से मुंह धो लिया करे दिन में तीन बार।'

वहीं, वीना नेगी ने लिखा है कि, 'इसको कहते है जैसे को तैसा। मोदी जी और योगी जी रेल की उन दो पटरियों की तरह है जो सिर्फ साथ साथ चल सकती है लेकिन मिल कभी नहीं सकती ...दोनों की फितरत में है जिस सीढ़ी से ऊपर चढ़ेंगे उसी को लात मार कर नीचे फैंक देंगे जरूरत पड़ने पर दूसरी सीढ़ी का इंतजाम करने में दोनों ही माहिर है।'

Tags:    

Similar News