Imran Masood News: अखिलेश यादव को झटका! सपा के इमरान मसूद ने बसपा का दामन थामा, मायावती ने पश्चिमी यूपी के लिए दिया खास पद
Imran Masood News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता इमरान मसूद (Imran Masood) ने आज बहुजन समाजवादी पार्टी (Bahujan Samajwadi Party) का दामन थाम लिया है।
Imran Masood News: अखिलेश यादव को झटका! सपा के इमरान मसूद ने बसपा का दामन थामा, मायावती ने पश्चिमी यूपी के लिए दिया खास पद
Imran Masood News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के दिग्गज नेता इमरान मसूद (Imran Masood) ने आज बहुजन समाजवादी पार्टी (Bahujan Samajwadi Party) का दामन थाम लिया है। बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) से मुलाकात के बाद इमरान मसूद अपने समर्थकों के साथ औपचारिक तौर से बसपा में शामिल हुए। उनके बसपा में शामिल होने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western Uttar Pradesh) की राजनीति के समीकरण बदलने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसके मद्देनजर मायावती ने इमरान मसूद को खास पद दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर लिखा, 'उत्तर प्रदेश व खासकर पश्चिमी यूपी की राजनीति में श्री इमरान मसूद एक जाना-पहचाना नाम है, जिन्होंने आज अपने करीबी सहयोगियों के साथ मुझसे मुलाकात की और वे समाजवादी पार्टी छोड़कर अच्छी नीयत व पूरी दमदारी से काम करने के वादे के साथ बीएसपी में शामिल हो गए। उन्होंने इसके लिए तहेदिल से स्वागत किया। बसपा सुप्रीमो ने आगे लिखा कि पार्टी में काम करने के इनके जबर्दस्त जोश व उत्साह को देखकर आज ही उन्हें पश्चिमी यूपी बीएसपी का संयोजक बनाकर वहां पार्टी को हर स्तर पर मजबूत बनाने व खासकर अकलीयत समाज को पार्टी से जोड़ने की भी विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उन्होंने कहा कि आजमगढ़़ लोकसभा उपचुनाव के बाद व अब स्थानीय निकाय चुनाव से पहले इमरान मसूद व अन्य लोगों का बीएसपी में शामिल होना यूपी की राजनीति के लिए इस मायने में शुभ संकेत है। इससे मुस्लिम समाज को भी यकीन है कि भाजपा की द्वेषपूर्ण व क्रूर राजनीति से मुक्ति के लिए सपा नहीं बल्कि बीएसपी ही जरूरी है।
इमरान मसूद के बसपा में शामिल होने पर सवाल है कि क्या वो मायावती की अपेक्षाओं पर खरा उतर पाएंगे या नहीं। इस जवाब उनके करीबी सूत्र बताते हैं। करीबियों का कहना है कि इमरान मसूद मुस्लिमों में लोकप्रिय चेहरा है। अगर दलित और मुसलममान एकसाथ मिलकर वोट करेंगे तो आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा को जबरदस्त लाभ मिलना तय है। वहीं करीबियों का यह भी कहना है कि इमरान मसूद का अन्य वर्गों से भी अच्छा संबंध है और सबकी समस्याओं का निदान करते हैं। करीबियों का कहना है कि सहारनपुर लोकसभा चुनाव में तो कोई भी इमरान मसूद को हरा नहीं सकता। साथ ही आसपास की तमाम लोकसभा सीटों पर भी इमरान मसूद की खासी पकड़ है।
कहा जा रहा था कि आज ही यह ऐलान हो सकता है कि इमरान मसूद को सहरानपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने का ऐलान कर दिया जाएगा। साथ ही बसपा सुप्रीमो आसपास की अन्य लोकसभा सीटों पर भी चर्चा करेंगी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इमरान मसूद को सहारनपुर से ही चुनाव मैदान में उतारा जाएगा, लेकिन उन्हें पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक पद की जिम्मेदारी देकर दर्शा दिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती को इमरान मसूद से खासी उम्मीदे हैं।